दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फिल्म 'पगलेट' से अरिजीत सिंह बने कम्पोजर - अरिजीत सिंह बने कम्पोजर

अरिजीत सिंह फिल्म 'पगलेट' से संगीतकार बनने की राह पर चल पड़े हैं. फिल्म में सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदार में हैं. 'पगलेट' को शोभा कपूर, एकता कपूर, गुनीत मोंगा और अचिन जैन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

Arijit Singh turns composer with 'Pagglait'
फिल्म 'पगलेट' से अरिजीत सिंह बने कम्पोजर

By

Published : Mar 12, 2021, 5:39 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के जाने-माने पाश्र्वगायक अरिजीत सिंह फिल्म 'पगलेट' से संगीतकार बनने की राह पर चल पड़े हैं. फिल्म में सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदार में हैं. अरिजीत कहते हैं, 'मेरे दिल के बहुत करीबी एक प्रोजेक्ट के साथ एक म्यूजिक कंपोजर के तौर पर मैंने अपना डेब्यू कर लिया है. मैं खुद को सम्मानित महसूस करता हूं कि मुझे दुनिया के सामने अपनी संगीत को परोसने का मौका मिला है. संध्या के आत्मविश्वास और जीत की प्रेरणादायक कहानी मेरे संगीतमय सफर से काफी मिलती-जुलती है और मैं 'पगलेट' जैसी एक स्पेशल फिल्म के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

'पगलेट' संध्या (सान्या मल्होत्रा द्वारा निभाया गया किरदार) की कहानी है, जो अपने पति के निधन पर दुख जताने के लिए संघर्ष कर रही है. अपनी खुद की पहचान और जिंदगी के मकसद को तलाशने के लिए वह आत्म खोज के अपने सफर पर निकलती है. इस राह पर चलने के दौरान उसे अपने परिवार के लोगों से भी संघर्ष का सामना करना पड़ता है.

पढ़ें : सान्या मल्होत्रा की 'पगलैट' का टीजर हुआ जारी, इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज

उमेश बिष्ट द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में सयानी गुप्ता, श्रुति शर्मा, आशुतोष राणा, रघुबीर यादव, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और राजेश तैलंग जैसे कलाकार भी हैं.

पढ़ें : कैटरीना कैफ ने बताया खुश रहने का तरीका

'पगलेट' को शोभा कपूर, एकता कपूर, गुनीत मोंगा और अचिन जैन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details