हैदराबाद :देश में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी पकड़ रहा है. फिल्म जगत में कोरोना की तीसरी ने तबाही मचा दी है. रोजाना चार से पांच स्टार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अब रविवार (9 जनवरी) को बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह, दिग्गज अभिनेत्री नफीसा अली और टीवी कलाकार मानवी गागरू को कोरोना वायरस होने की खबर सामने आई है.
नफीसा अली
64 साल की एक्ट्रेस नफीसा अली को कोरोना पॉजिटिव होने के चलते रविवार को गोवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. नफीसा अली ने बताया, 'कल मुझे बहुत तेज बुखार था और मेरा ऑक्सीजन लेवल भी काफी गिर गया था, मगर अब मैं पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं'.
नफीसा अली ने अपनी तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘सोचो मेरे पास क्या है, एक भाग्यशाली 7 नंबर का बेड, तेज बुखार और गले में जकड़न, लेकिन गोवा में मेरी सुपर मेडिकल टीम के साथ बेहतर हूं, उम्मीद है सेल्फ आइसोलेशन के कुछ दिन बाद घर जाने की अनुमति मिलेगी.