हैदराबाद : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. 10 फरवरी से राज्य में चुनाव है. इस बाबत कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को 125 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की. कांग्रेस ने इस बार यूपी चुनाव में 40 फीसदी महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है. इस लिस्ट में एक्ट्रेस अर्चना गौतम का नाम भी शामिल है. कांग्रेस ने अर्चना को मेरठ की मशहूर हस्तिनापुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है. आइए जानते हैं कौन हैं 'बिकिनी गर्ल' अर्चना गौतम ?
बहुत कम लोगों का पता है कि मेरठ (यूपी) की रहने वालीं 26 साल की अर्चना गौतम 'मिस उत्तर प्रदेश' (2014) रह चुकी हैं. अर्चना एक एक्ट्रेस, मॉडल और ब्यूटी पेजेंट विनर हैं.
'मिस उत्तर प्रदेश' का खिताब अपने नाम करने के बाद अर्चना ने 'मिस बिकिनी इंडिया', 'मिस बिकिनी यूनीवर्स इंडिया' और 'मिस बिकिनी यूनिवर्स' प्रतियोगिता में झंडे गाड़े थे.
अर्चना ने साल 2018 में 'मिस कॉसमॉस विश्व प्रतियोगिता' में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था. अर्चना गौतम को साल 2018 में Dr. S. Radhakrishnan Memorial Awards से भी नवाजा गया था.
2018 में ही उन्हें मनोरंजन की दुनिया में योगदान के लिए Women Achiever Award by GRT अवॉर्ड दिया गया था. बता दें, अर्चना ने मोस्ट टैलेंट 2018 का खिताब भी अपने नाम किया हुआ है.