चेन्नई:प्रख्यात संगीत निर्देशक ए.आर. रहमान की बेटी खतीजा रहमान ने अपने पिता ए आर रहमान का सीना फक्र से चौड़ा कर दिया है. प्रतिभाशाली गायक खतीजा के संगीत वीडियो 'फरिश्तों' ने इंटरनेशनल साउंड फीचर अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन म्यूजिक वीडियो का पुरस्कार जीता है. हालांकि यह पुरस्कार तकनीकी रूप से ए.आर. रहमान को संगीत निर्देशक और वीडियो के निमार्ता होने के लिए मिला है, लेकिन रहमान ने वीडियो का सारा क्रेडिट अपनी बेटी की मेहनत को दिया है.
उन्होंने खतीजा को टैग करते हुए पुरस्कार जीतने की खबर को ट्वीट किया और लिखा, 'फरिश्तों' ने एक और पुरस्कार जीता.'फरिश्तों' के लिए यह पहला पुरस्कार नहीं है क्योंकि अभी कुछ दिन पहले, संगीत वीडियो ने एक अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म प्रतियोगिता ग्लोबल शॉर्ट्स नेट पर मेरिट का पुरस्कार भी जीता था.' वीडियो को लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्डस में एक विशेष उल्लेख पुरस्कार भी मिला है.'फरिश्तों' खतीजा के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि खतीजा रहमान इसे अपनी संगीत यात्रा की शुरुआत मानती हैं.