मुंबईः मशहूर डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी आने वाली फिल्म 'शिकारा' का ट्रेलर हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है. फिल्म कश्मीरी पंडितों पर 90 के दशक में हुए जुल्मों की दास्तान है.
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान ने भी शिरकत की. रहमान ने फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया. संगीतकार ने इवेंट में बताया कि पहली बार जब उनके पास निर्देशक के साथ काम करने का ऑफर आया था तो वह विधु विनोद चोपड़ा से डर गए थे.
एआर रहमान ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्ट में विधु के साथ काम करने के पीछे की कहानी बताते हुए कहा, 'आपके साथ काम करना बड़े सम्मान की बात है.. और मुझे एक कहानी बतानी है. 1994 का टाइम था. तो फैक्स मशीन में पेपर पर एक रेड लाइन आ रही थी, मैं विधु विनोद चोपड़ा हूं और मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं. तो एक यंग डायरेक्टर थे उन्होंने बोला यह रेड लाइन देख रहे हो और यह खतरे का निशान है तो इसके साथ काम मत करो. तुम एसके साथ ढंग से काम नहीं कर पाओगे.. तो मैं डर गया क्योंकि मैं चेन्नई से था.'
शिकारा ट्रेलर लॉन्चः एआर रहमान को विधु विनोद चोपड़ा से लगा था डर - शिकारा का ट्रेलर
विधु विनोद चोपड़ा की आने वाली फिल्म 'शिकारा' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने खुलासा किया कि उन्हें पहली बार विधु विनोद चोपड़ा से डर लगा था. कंपोजर ने बच्चों के रहने के लिए बेहतर जगह बनाने की बात भी कही.
पढ़ें- कंगना ने दीपिका-मेघना को शुक्रिया कहा, 'छपाक' देख रंगोली के एसिड अटैक की आई याद
'फिर आखिरकार एक बार उन्होंने कहा कि मैं एक फिल्म कर रहा हूं लेकिन संदेश ने पहले ही म्यूजिक कंपोज कर लिया है, तो मैंने कहा कि मुझ पर आपका एक उधा है, फिर मैंने पूछा कि आप कौन सी मूवी कर रहे हो, इन्होंने बताया यह वाली, तो मैंने कहा, पर्फेक्ट, अब जख्मों को भरने का वक्त है.'
कंपोजर ने आगे बताया, 'शिकारा' के ट्रेलर में लव स्टोरी के जरिए कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाया गया है. स्ट्रॉन्ग डायलॉग और अमेजिंग शॉट्स ट्रेलर को बहुत ही शानदार बना देते हैं.
एआर रहमान ने इवेंट में बच्चों के रहने के लिए बेहतर जगह बनाने की बात करते हुए कहा, 'मुझे निजी तौर पर लगता है कि इंसान का विकास मरहम लगाने के लिए हुआ है और हम इतने लालची हो जाते हैं कि हम बच्चों के लिए नहीं सोचते.'