दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ए आर रहमान ने मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए फैंस को कहा शुक्रिया - ए आर रहमान

ऑस्कर विजेता ए आर रहमान की मां का कुछ दिन पहले निधन हो गया था. ऐसे मुश्किल समय में उनके फैंस ने उनका बहुत साथ दिया था जिसके लिए वह प्रशंसकों के आभारी हैं.

AR Rahman thanks fans for their kindness, pens a heartfelt note
ए आर रहमान ने मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए फैंस को कहा शुक्रिया

By

Published : Jan 8, 2021, 6:47 PM IST

मुंबई : संगीतकार ए आर रहमान ने पिछले महीने अपनी मां करीमा बेगम के निधन के बाद दुआओं के लिए अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया है. रहमान मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए प्रशंसकों के आभारी हैं.

रहमान ने ट्वीट किया, 'मुश्किल समय के दौरान आपकी प्रार्थना और शोक संदेशों के लिए आप सबका शुक्रिया. आप सबके लगाव और चिंता को मैं हमेशा याद रखूंगा.'

उन्होंने आगे लिखा, 'आप सबको ऊपर वाले का आशीर्वाद मिले. यह वर्ष शानदार रहे.'

पढ़ें : बिना मास्क बच्चों के साथ आमिर खेल रहे थे क्रिकेट, हुए ट्रोल

बता दें कि ऑस्कर विजेता संगीतकार बुधवार को 54 साल के हो गएं. वह आगामी दिनों में निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' का संगीत तैयार करेंगे.

(इनपुट - भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details