दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मसाकली 2.0' देख खुश नहीं हुए ए आर रहमान, टवीट कर कहा - 'ओरिजनल सुनो...' - मसाकली 2 देख खुश नहीं हुए ए आर रहमान

'दिल्ली 6' के गाने 'मसाकली' को एआर रहमान ने कंपोज किया था. अब तनिष्क बागची द्वारा इसका रीक्रिएटेड वर्जन रिलीज हो चुका है. जिसके बाद ए. आर. रहमान ने एक ट्वीट किया है. जिसे देखकर अंदाजा लगाना आसान है कि उन्हें यह नया गाना कुछ खास पसंद नहीं आया है. रहमान ने टवीट में ओरिजिनल सॉन्ग एंजॉय करने को कहा है.

AR Rahman not like Masakali 2.0
AR Rahman not like Masakali 2.0

By

Published : Apr 9, 2020, 11:37 AM IST

मुंबई : 'मरजावां' के बाद तारा सुतारिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर साथ आए हैं. दोनों नए गाने 'मसाकली 2.0' में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, यह गाना फिल्‍म 'दिल्‍ली-6' के सुपरहिट सॉन्ग 'मसाकली' का रीक्रिएटेड वर्जन है, जिसे तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने गाया है और गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है. लेकिन, लगता है ओरिजिनल गाने को कंपोज करने वाले ए.आर. रहमान को यह नया वर्जन कुछ खास पसंद नहीं आया.

तारा और सिद्धार्थ के 'मसाकली 2.0' के रिलीज होने के बाद ए. आर. रहमान ने एक ट्वीट किया है, जिसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह 'मसाकली 2.0' देखकर खुश नहीं हैं.

ए. आर. रहमान ने ट्वीट करते हुए ओरिजिनल मसाकली का लिंक शेयर किया है और लिखा है, 'कोई शॉर्टकट नहीं, रातों को जागकर, बार-बार लिखकर और फिर लिखकर, 200 म्यूजिशियंस की मेहनत और 365 दिन काम करने के बाद बना एक ऐसा गाना जो पीढ़ियों तक लोगों को याद रहेगा. एक डायरेक्टर, कंपोजर, गीतकार की टीम, जिसे एक्टर, डायरेक्टर और एक मेहनती फिल्म क्रू ने बनाया है. आपको ढेर सारा प्यार और दुआएं. ए.आर. रहमान.'

रहमान के अलावा ओरिजिनल मसाकली के गीतकार प्रसून जोशी ने इसके रीमेक पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "मसाकली को मिलाकर दिल्ली-6 के सभी गाने दिल के काफी करीब हैं. यह देखकर काफी दुख हुआ कि ए आर रहमान, प्रसून जोशी और सिंगर मोहित चौहान के ओरिजिनल गाने को बदल दिया गया. आशा करता हूं कि फैंस इसकी वास्तविकता के साथ खड़े होंगे."

बता दें कि नए गाने को लेकर सिर्फ ए.आर. रहमान और गीतकार प्रसून जोशी ही नहीं सोशल मीडिया पर भी लोग काफी नाराज दिख रहे हैं. लोगों को मसकली 2.0 बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा.

Read More: 'मसाकली 2' का नहीं चल पाया जादू, सोशल मीडिया पर हो रही मीम्स की बौछार

लोग लगातार इस गाने को लेकर मीम्स शेयर कर रहे हैं और ट्रोलिंग के चलते अब मसकली 2 ट्विटर के ट्रेंड में भी शामिल हो गया. कुछ लोग जहां नए गाने पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं तो कई लोग म्‍यूजिक कंपोजर तनिष्‍क बाग्‍ची पर अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details