मुंबई : 'मरजावां' के बाद तारा सुतारिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर साथ आए हैं. दोनों नए गाने 'मसाकली 2.0' में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, यह गाना फिल्म 'दिल्ली-6' के सुपरहिट सॉन्ग 'मसाकली' का रीक्रिएटेड वर्जन है, जिसे तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने गाया है और गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है. लेकिन, लगता है ओरिजिनल गाने को कंपोज करने वाले ए.आर. रहमान को यह नया वर्जन कुछ खास पसंद नहीं आया.
तारा और सिद्धार्थ के 'मसाकली 2.0' के रिलीज होने के बाद ए. आर. रहमान ने एक ट्वीट किया है, जिसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह 'मसाकली 2.0' देखकर खुश नहीं हैं.
ए. आर. रहमान ने ट्वीट करते हुए ओरिजिनल मसाकली का लिंक शेयर किया है और लिखा है, 'कोई शॉर्टकट नहीं, रातों को जागकर, बार-बार लिखकर और फिर लिखकर, 200 म्यूजिशियंस की मेहनत और 365 दिन काम करने के बाद बना एक ऐसा गाना जो पीढ़ियों तक लोगों को याद रहेगा. एक डायरेक्टर, कंपोजर, गीतकार की टीम, जिसे एक्टर, डायरेक्टर और एक मेहनती फिल्म क्रू ने बनाया है. आपको ढेर सारा प्यार और दुआएं. ए.आर. रहमान.'