मुंबई : ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक एआर रहमान ने दावा किया बॉलीवुड में एक ऐसा 'गैंग ' (गिरोह) है जिसके कारण उन्हें काम मिलने में अड़चन आ रही है. रहमान की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिछले महीने आत्महत्या करने के बाद बॉलीवुड में 'इनसाइडर और आउटसाइडर' को लेकर बहस छिड़ी हुई है.
रहमान ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के लिए संगीत दिया है. यह फिल्म शुक्रवार को डिज्नी हॉटस्टार पर प्रसारित हुई. इस फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है.
संगीतकार से जब हिंदी फिल्मों में उनके कम काम करने के पीछे की वजह पूछी गई, तो इस पर रहमान ने कहा कि कुछ लोग उनके बारे में फिल्म जगत में 'अफवाह' फैला रहे हैं जिससे उनके और फिल्म निर्माताओं के बीच 'गलतफहमी' पैदा हो रही है.
उन्होंने कहा, 'मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता हूं लेकिन मेरा मानना है कि एक गैंग है जो कुछ अफवाह फैला रहा है और गलतफहमी पैदा हो रही है. इसलिए जब मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए तो मैंने उन्हें दो दिन में चार गाने दिए. उन्होंने मुझ से कहा, 'सर, कई लोगों ने कहा कि उनके पास मत जाओ. उन्होंने मुझे कई किस्से सुनाएं.'