फैन ने रहमान को समर्पित की अपनी 'ड्रीम कार'.... - एआर रहमान
एआर रहमान अपने शानदार म्यूजिक के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. दुनियाभर में रहमान को लेकर जबदरस्त दीवानगी है. इसका एक सबूत हाल ही में एक फैंन ने दिया.
चेन्नई : ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक भारतीय व्यक्ति ने अपनी ड्रीम कार खरीदी. इसकी खासियत यह है कि इसकी लाइसेंस प्लेट खास है, जिसमें 'आई (हार्ट इमोजी) एआरआर' लिखा हुआ है.
जी हां...फैन के अपने प्रति इस प्यार को देखकर संगीतज्ञ ए आर रहमान ने उन्हें सावधानी पूर्वक इसे चलाने की नसीहत दी है. प्रशंसक ने कार के साथ तस्वीर पोस्ट की है. लाल रंग की यह शानदार कार जेड4 सीरीज की बीएमडब्ल्यू है.
इस तस्वीर के कैप्शन में उनके प्रशंसक ने लिखा, "ए. आर. रहमान मैं शायद आपका सबसे बड़ा फैन हूं. आज मैंने अपनी ड्रीम कार खरीदी और मैं जानता था कि मैं इसे लंबे समय तक संजोकर रखना चाहूंगा. मैं चाहता था कि कार में मेरे आदर्श का नाम रहे. अपने संगीत से मेरी जिंदगी को बदलने के लिए आपका धन्यवाद."
इस ट्वीट का उत्तर ग्रैमी विजेता ने एक स्माइलिंग इमोजी के साथ दिया और कहा, "सुरक्षापूर्वक ड्राइव करें." हिंदी, तमिल, तेलुगु़, अंग्रेजी और फारसी फिल्मों में रहमान ने कई हिट गाने दिए. केएम म्यूजिक कंजर्वेटरी के संस्थापक ने खुद को केवल संगीत तक सीमित नहीं रखा. कई और सारी चीजों के साथ उन्होंने फिल्म 'ले मस्क' के लिए निर्देशक की कुर्सी भी संभाली.