दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

AR Rahman Birthday : दिल को सुकून देंगे एआर रहमान के ये 10 गाने, देखें - ए आर रहमान हिट गाने

AR Rehman Birthday : ए आर रहमान संगीत की दुनिया के सरताज हैं और उनके हिट गानों की लिस्ट बेहद लंबी हैं. इनमें से हम आपके के लिए चुनकर लाए हैं 10 सबसे बेस्ट सॉन्ग, जो सुनते ही मन को तसल्ली देते हैं.

AR Rahman
एआर रहमान

By

Published : Jan 6, 2022, 6:09 AM IST

हैदराबाद :संगीत की दुनिया के सरताज ए आर रहमान आज (6 जनवरी) अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. रहमान संगीत की दुनिया से 1992 से जुड़े हैं. उनके हिट गानों की लिस्ट बेहद लंबी है. अपने 30 साल के संगीत के करियर में ए आर रहमान ने हिंदी, तेलुगु और तमिल समेत कई भाषाओं में गाने कंपोज किये हैं.

रहमान को साल 2010 में भारत के तीसरे सबसे सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से भी नवाजा गया है. रहमान के पास छह राष्ट्रीय पुरस्कार, दो अकेडमी अवार्ड्स, दो ग्रैमी अवार्ड्स, एक बाफ्टा अवार्ड ( BAFTA), एक गोल्डन ग्लोब अवार्ड, 15 फिल्मफेयर अवार्ड्स और 17 फिल्मफेयर अवार्ड्स (साउथ) हैं.

देखें....दिल को सुकुन देने वाले ए आर रहमान के ये 10 हिट सॉन्ग

तू ही रे- फिल्म- (बॉम्बे)

दिल से रे- फिल्म- (दिल से)

कहना है क्या- फिल्म- (बॉम्बे)

जिया जले- फिल्म- (अशोका)

इश्क बिना- फिल्म- (ताल)

हे रामा- फिल्म- (रंगीला)

ये हसी वादियां- फिल्म- (रोजा)

रोजा- फिल्म- (रोजा)

अगर तुम साथ हो- फिल्म- (तमाशा)

सुन री सखी- फिल्म- (हम से है मुकाबला)

ये भी पढे़ं : प्रभास की 'Radhe Shyam' हुई पोस्टपोन, कोरोना के कारण ये फिल्में भी नहीं होंगी रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details