मुंबई : बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया बाबा का ढाबा काफी चर्चा में है. कई बॉलीवुड सितारों ने भी उनके वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया था और बुजुर्ग दंपती के लिए मदद की अपील की थी.
इसी बीच अभिनेता अपारशक्ति खुराना बाबा का ढाबा वहां के खाने का आनंद लेने पहुंचे.
अपारशक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो और एक तस्वीर साझा की, जिनमें वह बाबा के ढाबा के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीर के बैकग्राउंड में बाबा का ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग हंसते दिख आ रहे हैं.
इसे शेयर करते हुए अपारशक्ति ने कैप्शन में लिखा, "गौरव वासन से वादा किया था कि जब दिल्ली आउंगा तो बाबा का ढाबा पर कुछ खाउंगा, और फाइनली हमनें ये कर लिया."अपारशक्ति ने अपने वीडियो में बताया, "मैंने अब तक का सबसे शानदार पनीर खाया है. गौरव आप पर गौरव है हम सबको उसके लिए जो आपने बाबा के लिए किया है. वोकल फॉर लोकल कैसे होते हैं ये आपसे सीखना चाहिए."
बता दें कि गौरव वही शख्स हैं जिन्होंने बाबा का ढाबा का वीडियो सबसे पहले सोशल मीडिया पर शेयर करके इसे वायरल कर दिया था.
अपारशक्ति ने अपने वीडियो में आगे कहा, "जानते हो दोस्तों, मेरे जैसे लोग तो यहां पर सेल्फी खिंचवाने के लिए आ जाते हैं. लेकिन मुकुल और तुशांत ऐसे लड़के हैं जो रोज सुबह 6 बजे यहां पर आ जाते हैं और बाबा का ढाबा में काम करने वाले बाबा और उनकी वाइफ की मदद करते हैं. अपारशक्ति ने लिखा कि इस तरह के कई ढाबे मौजूद हैं जिनकी हमें मदद करनी चाहिए.
पढ़ें : नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का हुआ रोका, वीडियो वायरल
बता दें, दिल्ली के मालवीय नगर में सड़क किनारे फुटपाथ पर अपना छोटा सा ढाबा चलाने वाले 80 वर्षीय बाबा कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादाम देवी रातों-रात मशहूर हो गए.
दरअसल, लॉकडाउन के बाद बुजुर्ग दंपती अपने इस ढाबे से गुजारे भर के पैसे भी नहीं निकाल पा रहे थे. एक फूड ब्लॉगर की 'बाबा का ढाबा' पर नजर पड़ी तो उसने बाबा के ढाबे की एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी. वीडियो में बाबा रोते हुए दिख रहे थे. ब्लॉगर ने लोगों से अपील की थी कि वह एक बार बाबा के ढाबे पर खाना खाने जरूर आएं. बस फिर क्या था बाबा रातों-रात मशहूर हो गए.