मुंबई :अभिनेता अपारशक्ति खुराना आने वाले समय में एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे, जिसे कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित किया जाएगा. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ इस जानकारी को साझा किया.
दर्शन कुमार, खुशाली कुमार और भूषण कुमार के साथ तस्वीर के साथ अपारशक्ति ने लिखा, 'आर माधवन, खुशहाली कुमार और दर्शन कुमार जैसे कलाकारों के साथ अपनी पहली सस्पेंस थ्रिलर की घोषणा करते हुए बेहद रोमांचित महसूस कर रहा हूं. यह भूषण कुमार की टीसीरीज के बैनर तले बनने वाली फिल्म है, जिसे आधिकारिक रूप से कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित किया जाएगा.'
हालांकि अपारशक्ति ने फिल्म के बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया.