दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मां से मिलने चंडीगढ़ जाने को तैयार हैं अपारशक्ति खुराना - aparshakti khurana set to travel to chandigarh

लॉकडाउन लागू होने के कारण जो जहां पर था वहीं फंस गया. लेकिन अब लॉकडाउन में थोड़ी ढील मिल गई है. ऐसे में अपारशक्ति खुराना भी अपनी मां से मिलने चंडीगढ़ जाने के लिए तैयार हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर साझा करके दी.

aparshakti khurana set to travel to chandigarh amid covid19
मां से मिलने चंडीगढ़ जाने को तैयार हैं अपारशक्ति खुराना

By

Published : Jun 7, 2020, 1:45 PM IST

मुंबई : लॉकडाउन में ढील मिलते ही अपारशक्ति खुराना को अपनी मां की याद आने लगी, अभिनेता ने शनिवार के दिन घोषणा की कि वह अपने घर चंडीगढ़ जाने के लिए तैयार हैं.

अपारशक्ति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मां के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया.

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "मैं और मां साथ में अच्छे लग रहे हैं. हैशटैगगोइंगटूमम्मा हैशटैगगोइंगटूचंडीगढ़ हैशटैगसीयूसूनमम्मा."

पोस्ट देखकर, उनके कई दोस्तों ने सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दीं.

अभिनेता सनी सिंह ने कमेंट में कहा, "ध्यान नाल."

गायिका लिशा मिश्रा ने लिखा, "सेफ जर्नी एंड सेंडिग लव."

पढ़ें : सोनू सूद द्वारा प्रवासियों को उनके घर भेजने पर उत्तराखंड के सीएम ने जताया आभार

वर्क फ्रंट की बात करें तो अपारशक्ति जल्द ही सोलो हीरो के तौर पर फिल्म 'हेलमेट' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ 'नोटबुक' से अपना करियर शुरु कर चुकीं अभिनेत्री प्रनूतन बहल नजर आएंगी.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details