दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अपारशक्ति खुराना ने बताया फिल्म का नाम 'हेलमेट' रखे जाने का कारण - अपारशक्ति खुराना की फिल्म

एक्टर अपारशक्ति खुराना बहुत जल्द फिल्म 'हेलमेट' में नजर आने वाले हैं. फिल्म का टाइटल जरा हट के है. एक्टर ने बताया फिल्म के नाम के पीछे की कहानी. जानें विस्तार से...

Aparshakti Khurana reveals why his next is called Helmet
जानें किस वजह से अपारशक्ति खुराना की फिल्म का नाम 'हेलमेट' है

By

Published : Jan 5, 2021, 4:53 PM IST

नई दिल्ली : अभिनेता अपारशक्ति खुराना की बतौर लीड हीरो पहली फिल्म 'हेलमेट' रिलीज होने वाली है. उन्होंने फिल्म के इस टाइटल के पीछे के कारण का खुलासा किया है. अपारशक्ति ने बताया, 'हेलमेट शब्द का इस्तेमाल कंडोम के लिए किया गया है. यह फिल्म कंडोम के बारे में है और इस समय के बारे में है कि लोगों के लिए आज भी मेडिकल स्टोर पर कंडोम का पैकेट मांगना कितना अजीब लगता है. यहां तक कि दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी.'

उन्होंने कहा, 'यह एक स्थिति पर आधारित कॉमेडी फिल्म है, लेकिन ऐसा नहीं है कि पूरी फिल्म में लोग कंडोम के बारे में ही बात करते रहेंगे.'

पढ़ें : कैटरीना कैफ ने गलती से शेयर की विक्की कौशल संग फोटो, तुरंत की डिलीट

सतराम रमानी द्वारा निर्देशित हेलमेट एक कॉमेडी फिल्म है जो देश के प्रमुख हिस्सों की उस जमीनी हकीकत को दर्शाती है, जहां सेक्स के लिए सुरक्षा के बारे में बात करना अजीब है. इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी और आशीष वर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details