दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

राम मंदिर मामले पर फिल्म बनाएंगी कंगना, ये है वजह

कंगना रनौत जल्द ही प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपनी पहचान बनाने वाली हैं. हाल ही में, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया. अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म की घोषणा की है, जो अयोध्या मामले पर आधारित होगी.

Aparajitha Ayodhya: Kangana Ranaut turns producer with film on Ram Mandir-Babri Masjid case

By

Published : Nov 25, 2019, 2:48 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'थलाइवी' की तैयारी में लगी हुई हैं. हाल ही में उनकी इस फिल्म का पोस्टर भी सामने आया, जिसमें अभिनेत्री हू-ब-हू जयललिता के लुक में नजर आ रही हैं. वहीं, अब कंगना एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपनी पहचान बनाने वाली हैं.

इस बात का खुलासा कंगना ने एक इंटरव्यू में किया है. इस दौरान कंगना ने बताया कि प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी पहली फिल्म अयोध्या मामले पर आधारित होगी, जिसका नाम होगा "अपराजित अयोध्या." अभिनेत्री ने फिल्म को बनाने का कारण भी बताया.

उन्होंने कहा, 'राम मंदिर सैकड़ों वर्षों से एक ज्वलंत मुद्दा रहा है. 80 के दशक में पैदा हुए एक बच्चे के रूप में मैं जमीन विवाद के कारण अयोध्या का नाम एक नकारात्मक विषय के रूप में सुनती आई हूं. इस केस ने भारतीय राजनीति का चेहरा बदल दिया था और इसके फैसले ने भारत की धर्मनिरपेक्ष भावना को मूर्त रूप देते हुए सदियों पुराने विवाद को खत्म कर दिया.

पढ़ें- 'थलाइवी' का फर्स्ट पोस्टर आउट, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान

अपराजित अयोध्या की इस यात्रा को जो चीज़ अलग बनाती है. वह है एक नास्तिक का आस्तिक बनने तर का सफर. कहीं न कहीं, यह मेरे सफर को भी दर्शएगा. मैंने तय किया है कि यह मेरे पहले प्रोडक्शन का उपयुक्त विषय होगा.'

आपको बता दें कि, अभिनेत्री की अपकमिंग फिल्म 'अपराजित अयोध्या' की स्क्रिप्ट 'बाहुबली' के निर्माता केवी विजयेंद्र प्रसाद लिखेंगे. वहीं, कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थलाइवी' अगले साल 26 जून तक रिलीज होगी. इसके अलावा अभिनेत्री 'पंगा' में ऋचा चड्ढा के साथ अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details