मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'थलाइवी' की तैयारी में लगी हुई हैं. हाल ही में उनकी इस फिल्म का पोस्टर भी सामने आया, जिसमें अभिनेत्री हू-ब-हू जयललिता के लुक में नजर आ रही हैं. वहीं, अब कंगना एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपनी पहचान बनाने वाली हैं.
इस बात का खुलासा कंगना ने एक इंटरव्यू में किया है. इस दौरान कंगना ने बताया कि प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी पहली फिल्म अयोध्या मामले पर आधारित होगी, जिसका नाम होगा "अपराजित अयोध्या." अभिनेत्री ने फिल्म को बनाने का कारण भी बताया.
उन्होंने कहा, 'राम मंदिर सैकड़ों वर्षों से एक ज्वलंत मुद्दा रहा है. 80 के दशक में पैदा हुए एक बच्चे के रूप में मैं जमीन विवाद के कारण अयोध्या का नाम एक नकारात्मक विषय के रूप में सुनती आई हूं. इस केस ने भारतीय राजनीति का चेहरा बदल दिया था और इसके फैसले ने भारत की धर्मनिरपेक्ष भावना को मूर्त रूप देते हुए सदियों पुराने विवाद को खत्म कर दिया.