दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुष्का-विराट की ये तस्वीर हुई वायरल, फैंस ने कहा- 'बहुत प्यारा' - अनुष्का शर्मा विराट कोहली

अपनी पहली सीरीज 'पाताल लोक' की रिलीज पर बेहद खुश अनुष्का ने एक तस्वीर साझा की जो अब वायरल हो रही है. उस तस्वीर में टीवी स्क्रीन के नीचे अनुष्का और विराट की कार्टून इमेज नजर आ रही है जिसे फैंस खूब शेयर कर रहे हैं.

anusha virat, ETVbharat
अनुष्का-विराट की ये तस्वीर हुई वायरल, फैंस ने कहा- 'बहुत प्यारा'

By

Published : May 16, 2020, 3:08 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जो अपनी डिजिटल डेब्यू सीरीज 'पाताल लोक' की कामयाबी का जश्न मना रही हैं, उनकी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिस पर लोग अलग-अलग किस्म की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

दरअसल, बीते दिन 'पाताल लोक' सीरीज के स्ट्रीम होने के बाद अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह टीवी पर सीरीज का पहला एपिसोड को देखन की शुरूआत कर रही हैं.

इस फोटो में लोगों का ध्यान शेल्फ पर रखे एक फोटो पर गया जिसमें विराट और अनुष्का की शादी की तस्वीर है, मगर कार्टून के अवतार में.

अब अनुष्का की अपनी ही सीरीज देखते हुए यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. लोग इस तस्वीर पर अनुष्का विराट की जोड़ी की तारीफ भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, '#विरुष्का ने फैन द्वारा बनाई गई वेडिंग डे स्केच को फ्रेम करके रखा है, कितनी प्यारी बात है न..'

एक और फैन ने लिखा, 'विराट और अनुष्का बहुत क्यूट हैं यार.. विरुष्का'

पढ़ें- अनुष्का ने मनाया 'पाताल लोक' की सफलता का जश्न, टीम के साथ की वर्चुअल पार्टी

उनकी बतौर निर्माता पहली वेब सीरीज 15 तारीख को अमेजन पर रिलीज हो चुकी है और इसे फैंस समेत क्रिटिक्स की भी सराहना मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details