हैदराबाद :अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पिछले साल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह अपने पति विराट कोहली संग समय बिताते हुए नजर आ रही हैं.
शुक्रवार की सुबह, अनुष्का ने अपने 49 मिलियन फॉलोअर्स के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें अनुष्का और विराट डॉग्स के साथ खेलते और उन्हें खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को साझा करते हुए, अनुष्का ने लिखा, 'पिछले साल के कुछ खास, अनमोल पल.'
पढ़ें : देखें कैसे अनुष्का ने पति को किया लिफ्ट, विराट भी हो गए हैरान
बता दें कि पिछला साल अनुष्का के लिए व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से शानदार रहा. उन्होंने पिछले साल अगस्त में अपनी गर्भावस्था की खबर की घोषणा की और इस साल जनवरी में बेटी को जन्म दिया.
पढ़ें : अनुष्का मेरी 'पिलर ऑफ स्ट्रेंथ' रही हैं... पत्नी की तारीफ में जानिए क्या बोले कोहली
वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके द्वारा प्रोड्युस की गई सीरीज पाताल लोक और फिल्म बुलबुल ने ओटीटी पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया.
अनुष्का आने वाले समय में दो फिल्मों में नजर आने वाली हैं. वह नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित एक फिल्म कर रही हैं साथ ही क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में नजर आएंगी. अभिनेत्री को आखिरी बार 2018 में फिल्म जीरो में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखा गया था.