मुंबई :कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बीच अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी की झलकियां साझा करती रहती हैं.
हालांकि इस बार अनुष्का नेजिस वीडियो को साझा किया है, उसमें वह अपने पति व किक्रेटर विराट कोहली केसाथ कुछ शरारत करने के अंदाज में दिखाई दीं. अनुष्का द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में वह विराट को परेशान करती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो क्लिप में अनुष्का कहती हैं, "ऐ कोहली..कोहली..कोहली..चौका मार ना चौका..क्या कर रहा है..ऐ कोहली चौका मार."
इस पर असहमति जताते हुए विराट वीडियो में सिर्फ अपना सिर हिलाते नजर आए.