मुंबईः शुक्रवार को अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का 32वां जन्मदिन हैं. खूबसूरत 'पीके' स्टार को अपनी पावरफुल स्क्रीन परफॉरमेंस और बेबाक स्टाइल के लिए जाना जाता है.
1 मई, 1988 को यूपी एक अयोध्या में जन्मीं अनुष्का ने हमेशा की अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. उन्होंने अपना डेब्यू शाहरुख खान के अपोजिट कामयाब रोमांटिक फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से साल 2008 में किया था और उसके यश राज की फिल्में 'बैंड बाजा बारात' (2010) और 'जब तक है जान' (2012) से शोहरत हासिल की.
'परी' अभिनेत्री ने साल 2017 में वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से शादी की. दोनों सितारों को अक्सर एक-दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिताते हुए पाया जाता है.
जिंदगी के नए साल में कदम रखने पर फैंस ने अभिनेत्री को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ढेर सारी विशेज दीं.
एक यूजर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे @AnushkaSharma आप हमेशा मेरी प्रेरणा रहोगी. पॉजिटिविटी फैलाती रहिए जैसा कि आप हमेशा करती हैं.'
एक और फैन ने लिखा, 'अमेजिंग इंसान को हैप्पीएस्ट बर्थडे, जो लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं और जो सही होता है उसे बोलने में कभी नहीं हिचकतीं आपने इंसानियत और जानवरों के लिए जो भी किया है उसका शुक्रिया.'