मुंबई : अभिनेत्री-निर्माता अनुष्का शर्मा को लगता है कि बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के अनुभव का विकल्प कुछ भी नहीं हो सकता है. साथ ही वह महसूस करती हैं कि कोविड के बाद का युग एक नई लहर की शुरूआत करेगा, जहां ओटीटी प्लेटफॉर्म थिएटर की तरह "समान रूप से अस्तित्व में" रहेगा.
महामारी के कारण फिल्म उद्योग बंद है और डिजिटल मीडियम अपने कंटेन्ट से उसकी भरपाई कर रहा है. यह पूछे जाने पर अनुष्का ने आईएएनएस से कहा, "ईमानदार से बात करें तो ये असाधारण परिस्थितियां हैं जो हम सभी अनुभव कर रहे हैं. मुझे लगता है कि इस समय के आधार पर कुछ भी आंकना संभव नहीं होगा."
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन हां, कुछ चीजें आगे आई हैं. मुझे लगता है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म सिर्फ कोविड-19 की वजह से नहीं है, बल्कि इन वर्षों में खुद को उसने इस तरह स्थापित किया है कि वे अपनी अलग सामग्री के साथ एक लहर पैदा कर रहे हैं. उनकी एक व्यापक पहुंच है. बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज के दबाव के कारण, कई आइडिया पर काम करना संभव नहीं हो पाता, जो डिजिटल पर संभव है."
अभिनेत्री के प्रोडक्शन की अगली सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म 'बुलबुल' रिलीज होने वाली है.
उन्होंने कहा, "आपको सितारों के साथ एक विशेष तरीके से एक फिल्म को बनाना होगा. कुछ कहानियां और कुछ अवधारणाएं हैं जिन्हें (सिनेमा में) लाना कठिन है. हालांकि देश का इसमें एक विशाल दर्शक वर्ग है."