मुंबई:जरीन खान ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. उस पिक्चर में उनके पेट के स्ट्रेच मार्क्स दिखने की वजह से यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया. जरीन खान ने इस पोस्ट का जवाब इंस्टाग्राम पर नोट लिखकर दिया, जिसके बाद जरीन खान के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए. जरीन खान को सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी सामने आईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखकर जरीन को खूबसूरत एक्ट्रेस बताया.
स्ट्रेच मार्क्स पर ट्रोल हुईं जरीन, सपोर्ट में उतरीं अनुष्का ने कही यह बात
बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें पेट के स्ट्रेच मार्क्स दिखने की वजह से यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया. जिसके बाद उनके फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए. जरीन खान को सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी सामने आईं.
जरीन ने इस बात का जवाब देते हुए लिखा, 'जिन लोगों को यह जानने की उत्सुकता थी कि आखिर मेरे पेट को क्या हुआ है, यह उनके लिए है. यह एक ऐसे व्यक्ति का नेचुरल पेट है. जिसने 50 किलो से ज्यादा वजन घटा लिया हो. यह ऐसा ही दिखता है, जबकि इसे न तो फोटोशॉप किया है और न ही किसी तरह का ऑपरेशन किया गया है. मैं उनमें से हूं जो सच में यकीन रखती हूं. इसे कवर करने के बजाय गर्व के साथ मैंने अपनी खामियों को गले लगाया है.
बता दें जरीन खान इन दिनों उदयपुर में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. वह जल्द ही एक इंडिपेंडेंट फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में दिखाई देंगी, यह दो अलग किस्म के लोगों की कहानी है, जो एक-दूसरे से मिलते हैं और उनमें रिश्ता कायम होता है.