मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान एक मजाकिया पोस्ट साझा किया है.अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद की प्रेग्नेंसी से पहले की एक फोटो साझा की है, जिसमें वह एक कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं और हाथ में एक कटोरा लिए हुई हैं, जिसमें खाने की कोई चीज है.
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "थ्रोबैक..जब मैं ऐसे बैठ सकती थी और खा सकती थी. अब मैं ऐसे नहीं बैठ सकती, लेकिन जो मन आए वह खा जरूर सकती हूं."
विराट कोहली और अनुष्का जनवरी, 2021 में बेबी का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि हाल ही में अनुष्का शर्मा और पति विराट कोहली ने शादी के तीन साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पति विराट कोहली को शुभकामना देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था.
अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें विराट को गले लगाते हुए देखा जा सकता है. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हमारे तीन साल और बहुत जल्द, हम तीन होंगे. मिस यू.'