दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुष्का के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'बुलबुल' का फर्स्ट लुक आउट, नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म - anushka sharma

अनुष्का शर्मा ने अपने एक नए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'बुलबुल' का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर 24 जून को रिलीज होगी.

anushka sharma shares first look of netflix film bulbbul
अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'बुलबुल' का फर्स्ट लुक आउट

By

Published : Jun 10, 2020, 1:16 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 'पाताल लोक' की सक्सेस के बाद अपने एक और प्रोजेक्ट का ऐलान किया है.

बुधवार के दिन अनुष्का ने अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'बुलबुल' का मोशन पोस्टर शेयर किया है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 24 जून को रिलीज होगी.

'बुलबुल' एक मिस्ट्री, थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म के पोस्टर में एक लड़की पेड़ की डालियों से होकर इधर-उधर जा रही है. फर्स्ट लुक शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, 'बुलबुल का फर्स्ट लुक. यह एक शानदार कहानी है. आत्म-खोज और न्याय के बारे. जो कई रहस्य और साजिश में लिपटी हुई है. जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.'

बुलबुल में अविनाश तिवारी, तृप्ति डिमरी, पाओली डैम और परमब्रत चटर्जी और राहुल बोस लीड रोल में नजर आएंगे.

'पाताल लोक' के बाद दर्शक अनुष्का के इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकर बहुत खुश हैं. वह फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

'बुलबुल' से पहले अनुष्का शर्मा के बैनर में बनी वेब सीरीज 'पाताल लोक' रिलीज हुई. जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details