दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुष्का ने किया खुलासा, वास्तविक और नए टैलेंट के साथ काम करना चाहती थीं अभिनेत्री

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जिन्होंने क्लीन स्लेट फिल्म्स नामक अपना प्रोडक्शन हाउस तब शुरू किया, जब वह सिर्फ 25 साल की थीं और वह इस बात के लिए स्पष्ट थीं कि वह फिल्म के बिजनेस में टैलेंट को आगे बढ़ाना चाहती थीं.

By

Published : Jun 27, 2020, 11:52 AM IST

anushka sharma, ETVbharat
अनुष्का ने किया खुलासा, वास्तविक और नए टैलेंट के साथ काम करना चाहती थीं अभिनेत्री

मुंबई: अभिनेत्री-निर्माता अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में बिना किसी सपोर्ट के 2008 में 'रब ने बना दी जोड़ी' से अपना करियर शुरू किया था.

वह कहती हैं कि इस मामले में वो स्पष्ट थीं कि वो अपने वेंचर्स के जरिए वास्तविक टैलेंट को वापस लाएंगी.

अनुष्का कहती हैं, 'मैंने बॉलीवुड में एक बहुत ही दिलचस्प यात्रा की है. अपने इन अनुभवों से मिली सीख को मैंने कर्नेश (अपने भाई) के साथ अपनी प्रोडक्शन कंपनी में आजमाने की कोशिश की है. मैंने अपनी पहली फिल्म से ही कड़ी मेहनत की और मेरी इच्छा रही कि मैं देश के सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं और लेखकों के साथ जुड़ूं.'

उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं 25 साल की उम्र में प्रोड्यूसर बन गई, तो मैं इस बारे में स्पष्ट थी कि मैं उन प्रतिभाशाली लोगों को वापस लाऊंगी, जिन्होंने अपनी कच्ची प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाने के लिए अपना सबकुछ दे दिया और अब भी फिल्म इण्डस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं.'

अनुष्का के भाई कर्नेश का कहना है कि वे फ्रेश टैलेंट के साथ काम करना चाहते थे. वो कहते हैं, 'हमने अभिनेताओं, निर्देशकों और तकनीशियनों सभी के मामले में ऐसा किया है. हम उन कहानियों को लाना चाहते हैं, जो हटकर हैं.'

पढ़ें- कंगना ने शेयर की स्टार किड्स की थ्रोबैक तस्वीरें, लिखा- मूवी माफिया का रियलिटी चेक

अनुष्का और कर्नेश ने 'एनएच 10', 'परी', 'फिल्लौरी', 'पाताल लोक' और हालिया 'बुलबुल' जैसे लोकप्रिय प्रोजेक्ट किए हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details