मुंबईः अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले बनी हालिया वेब सीरीज 'पाताल लोक' को जिनती शोहरत मिली है उतनी ही उसकी आलोचना भी हुई. अब सीरीज में इस्तेमाल किए एक विवादास्पद डायलॉग के लिए अभिनेत्री को लीगल नोटिस भेजा गया है.
गिल्ड के एक सदस्य और वकील वीरेन श्री गुरूंग ने अभिनेत्री को इस मामले में लीगल नोटिस भेजा है. वकील के मुताबिक, सीरीज के दूसरे एपिसोड में एक डायलॉग है जो पूरे नेपाली समुदाय का अपमान करता है.
वकील ने बताया, 'एक वीडियो क्लिप में पूछताछ के दौरान लेडी पुलिस ऑफिसर नेपाली किरदार पर जातिवादी गाली का इस्तेमाल करती है. अगर केवल नेपाली शब्द का इस्तेमाल किया गया होता तो इसमें कोई समस्या नहीं थी लेकिन इसके बाद का जो शब्द है, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. चूंकि अनुष्का इस शो की निर्माता हैं, इसलिए हमने उन्हें नोटिस भेजा है. फिलहाल अभिनेत्री की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.'