मुंबईः अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी की पहली डिजिटल फिल्म 'बुलबुल' आज नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है और लोग उसे खूब पसंद कर रहे हैं.
हॉरर वेंचर 'बुलबुल' की रिलीज को सेलिब्रेट करते हुए अभिनेत्री ने एक खास तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की.
यह अभिनेत्री की पुरानी तस्वीर है लेकिन अलग बैकग्राउंड के साथ. अभिनेत्री अपने स्टाइलिश आउटफिट में खिड़की के पास बैठी मुस्कुरा रही हैं और उनके सामने कुछ पौधे पड़े हैं और पास में ही उनका मोबाइल रखा हुआ है. फोटो में बैकग्राउंड लाल रंग के आसमान का है, ठीक 'बुलबुल' सीरीज के थीम कलर जैसा.
अनुष्का ने इस खास तस्वीर के साथ लिखा, 'पूरे शहर के आसमान को लाल रंग से पेंट कर दिया गया है. जो आ रहा है क्या आप उसके लिए तैयार हैं? #बुलबुल आज रिलीज हो गई है, सिर्फ @netflix_in पर.'