हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेसअनुष्का शर्मा एक बार फिर काम पर लौट आई हैं. शादी के तीन साल बाद अनुष्का ने बड़े पर्दे पर धांसू एंट्री की है. अनुष्का ने बृहस्पतिवार को अपनी अपकमिंग फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' का एक टीजर शेयर किया है. फिल्म का टीजर एक मिनट का है.
इसमें अनुष्का शर्मा बंगाली लुक में महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन झूलन गोस्वामी के किरदार में हैं और उनकी तरह ही बोलती नजर आ रही हैं. टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर अनुष्का ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है और बताया है कि यह फिल्म उनके लिए खास क्यों है.
अनुष्का ने नोट में लिखा है, यह फिल्म मेरे लिए वाकई क्योंकि यह जबरदस्त त्याग की कहानी है, 'चकदा एक्सप्रेस' पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर आधारित है और महिला क्रिकेट की दुनिया में आंखें खोलने वाली साबित होगी, जिस वक्त झूलन ने क्रिकेटर बनने और देश को दुनिया के सामने सम्मान दिलाने का फैसला लिया था, उस वक्त महिलाओं के लिए स्पोर्ट्स के बारे में सोचना भी मुश्किल था, इस फिल्म में उन कई घटनाओं को ड्रामैटिक रूप से फिर से बताया गया है, जिनसे उनकी जीवन ने आकार लिया और महिला क्रिकेट ने भी'.
अनुष्का ने आगे लिखा, 'हम सभी को झूलन और उनके साथियों को भारत में महिला क्रिकेट क्रांति लाने के लिए सैल्यूट करना चाहिए, एक महिला के रूप में मुझे झूलन की कहानी सुनकर गर्व हुआ और उनकी कहानी दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों तक लाना मेरे लिए सम्मान की बात है, झूलन की कहानी वाकई भारतीय क्रिकेट के इतिहास में उपेक्षित रही है और यह फिल्म उनके जज्बे के लिए हमारा सेलिब्रेशन होगा'.
ये भी पढे़ं : सलमान खान का इस वायरल वीडियो में जमकर बन रहा मजाक, देखें