मुंबईः सिटी ऑफ जॉय के मशहूर ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम से बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और झूलन गोस्वामी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
गौरतलब है कि अभिनेत्री आने वाले प्रोजेक्टर झूलन गोस्वामी बायोपिक में टाइटल रोल निभाने वाली है.
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दिख रहा है कि अभिनेत्री भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान इंडियन टीम की ब्लू ड्रेस में कोलकाता कि ईडन गार्डन स्टेडियम में हैं और उनके साथ हैं झूलन गोस्वामी. झूलन ने जींस के साथ स्पोर्ट्स अटायर और शूज पहने हुए हैं.
झूलन गोस्वामी बायोपिक : अनुष्का शर्मा और झूलन गोस्वामी की फोटोज वायरल - चकदाह एक्सप्रेस
अनुष्का शर्मा और झूलन गोस्वामी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पूर्व इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक में टाइटल रोल निभाने वाली हैं.
पढ़ें- पगलैट: सान्या ने मनाया लोहड़ी का जश्न, गुनीत मोंगा संग ढोल पर लगाए ठुमके
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों सेलिब्रिटीज फिल्म के टीजर के लिए शूट कर रहे हैं. फिलहाल के लिए फिल्म का टाइटल 'चकदाह एक्सप्रेस' रखा गया है, इसमें चकदाह पश्चचिम बंगाल में स्थित झूलन के शहर का नाम है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी है कि अभिनेत्री की 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'परी' के निर्देशक प्रोसित रॉय ही इस फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं.
हाल ही में अभिनेत्री की शूटिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया रहा था, जिसमें वह ब्लू ड्रेस में अपने क्रिकेट स्किल्स दिखाती हुई नजर आ रही थीं.