दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मैं कभी भी किसी तरह के दबाव के आगे नहीं झुकी : अनुष्का शर्मा - परी को पूरे हुए दो साल

अनुष्का शर्मा ने बताया कि एक कलाकार और एक निर्माता के रूप में उन्होंने केवल नई चीजें करने की कोशिश की है. उन्होंने बताया कि वह कभी भी किसी तरह के दबाव के आगे नहीं झुकीं. पढ़े विस्तार से

Anushka Sharma, Anushka Sharma news, Anushka Sharma updates, Anushka Sharma movie pari complete two years, Anushka Sharma Have never succumbed to pressure of any sort, अनुष्का शर्मा, परी को पूरे हुए दो साल, अनुष्का ने शेयर किया परी का पोस्टर
मैं कभी भी किसी तरह के दबाव के आगे नहीं झुकी : अनुष्का शर्मा

By

Published : Mar 2, 2020, 1:23 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:52 AM IST

मुंबई : निर्माता निर्देशक अनुष्का शर्मा काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन खबर ऐसी आ रही है कि वह जल्द ही किसी फिल्म का एलान कर सकती हैं.

एक कलाकार और एक निर्माता के रूप में मैंने केवल नई चीजें करने की कोशिश की हैं. मैं कभी भी किसी तरह के दबाव के आगे नहीं झुकी. हर बार मैंने कुछ नया करने और नाटकीय रूप से कुछ अलग सीखने के अवसर का आनंद उठाया. मेरे काम का तरीके इस बात का प्रमाण है और मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे इस कारोबार में कुछ बेहतरीन विचार वाले लोगों के साथ जुड़ने के साथ ही सीमाओं को आगे बढ़ाने का मौका मिला.'

फिल्म 'परी' का जिक्र करते हुए अनुष्का बताती हैं, 'परी की स्क्रिप्ट ने मुझे काफी प्रभावित किया और मैंने तुरंत इस फिल्म का निर्माण करने का फैसला ले लिया. परी ने मुझे एक अनोखी चुनौती पेश की जिसका मैंने कभी सामना नहीं किया था. मैं खुद को एक अभिनेत्री के रूप में एक ऐसी शैली और एक ऐसे किरदार के रूप में देखना चाहती थी जो मैंने पहले कभी न किया हो और न ही कभी इसके बारे में सोचा हो.'

अनुष्का शर्मा ने हिंदी सिनेमा को 'रब ने बना दी जोड़ी', 'बैंड बाजा बारात', 'जब तक है जान', 'पीके', 'सुल्तान', 'संजू' और 'सुई धागा' जैसी कामयाब फिल्में दी हैं.

पढ़ें : शाहरुख के बेटे अबराम ने बनाया स्केच, सामने आई तस्वीर

बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनी फोटो और वीडियो को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. दोनों ने साल 2017 में इटली में शादी की थी.

वहीं, एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके अलावा एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई दी थीं. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी.

'परी' की रिलीज को आज दो साल पूरे हो रहे हैं. 2 मार्च 2028 को रिलीज हुई इस फिल्म को हिंदी सिनेमा में एक कल्ट फिल्म माना जाता है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Mar 3, 2020, 3:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details