मुंबई : निर्माता निर्देशक अनुष्का शर्मा काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन खबर ऐसी आ रही है कि वह जल्द ही किसी फिल्म का एलान कर सकती हैं.
एक कलाकार और एक निर्माता के रूप में मैंने केवल नई चीजें करने की कोशिश की हैं. मैं कभी भी किसी तरह के दबाव के आगे नहीं झुकी. हर बार मैंने कुछ नया करने और नाटकीय रूप से कुछ अलग सीखने के अवसर का आनंद उठाया. मेरे काम का तरीके इस बात का प्रमाण है और मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे इस कारोबार में कुछ बेहतरीन विचार वाले लोगों के साथ जुड़ने के साथ ही सीमाओं को आगे बढ़ाने का मौका मिला.'
फिल्म 'परी' का जिक्र करते हुए अनुष्का बताती हैं, 'परी की स्क्रिप्ट ने मुझे काफी प्रभावित किया और मैंने तुरंत इस फिल्म का निर्माण करने का फैसला ले लिया. परी ने मुझे एक अनोखी चुनौती पेश की जिसका मैंने कभी सामना नहीं किया था. मैं खुद को एक अभिनेत्री के रूप में एक ऐसी शैली और एक ऐसे किरदार के रूप में देखना चाहती थी जो मैंने पहले कभी न किया हो और न ही कभी इसके बारे में सोचा हो.'
अनुष्का शर्मा ने हिंदी सिनेमा को 'रब ने बना दी जोड़ी', 'बैंड बाजा बारात', 'जब तक है जान', 'पीके', 'सुल्तान', 'संजू' और 'सुई धागा' जैसी कामयाब फिल्में दी हैं.