मुंबई: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि 25 साल की उम्र में निर्माता बनने का उनका फैसला उन्होंने एक स्टार पॉजिशन के बाद लिया है, ताकि वह बॉलीवुड में महिलाओं के लिए इनोवेटिव कंटेंट को प्रोड्यूस कर सकें.
उनका कहना है कि उन्होंने खुद के द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म में अभिनय करने के लिए फिल्में बनाने की शुरुआत नहीं की है.
अनुष्का ने कहा, "निर्माता बनने का मैंने निर्णय इसलिए लिया था, ताकि मैं उस स्थिति का लाभ उठा सकूं, जो मैंने पाया है और अच्छी फिल्मों का निर्माण कर सकूं. मैंने खुद को ही 'स्टार' बनाने के लिए फिल्मों का प्रोडक्शन शुरू नहीं किया.