हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. हाल ही में विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया के पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को ट्रोल करने वालों को खरी-खोटी सुनाई थी. विराट के मुताबिक, धर्म के आधार पर किसी पर भी आपत्तिजनक बोलना निंदनीय है. इसके बाद से विराट कोहली को सोशल मीडिया पर घेरा जा रहा है और अब उनकी 10 माह की बेटी को रेप की धमकी दी जा रही है.
अंग्रेजी न्यूज पोर्टल मसाला की खबर के मुताबिक, ट्रोलर्स अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की 10 महीने की बेटी की पोस्ट पर रेप की धमकी दे रहे हैं. साथ ही अनुष्का शर्मा की फोटो शेयर कर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इससे पहले अनुष्का ने दिवाली पर पटाखे ना जलाने की अपील की थी, जिसके बाद भी उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था.