हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली संग साउथ अफ्रीका में हैं. वहां, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज चल रही है. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में में विराट-अनुष्का की बेटी वामिका का चेहरा सामने आ गया है, जिसे कपल ने एक साल से छिपाकर रखा था. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इधर, यूजर्स ने एक साल तक बेटी का चेहरा ना दिखाने के इस रवैये को घमंडी मानते हुए विरुष्का की जमकर धज्जियां भी उड़ाई हैं.
वायरल वीडियो में विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में अपनी बेटी वामिका के साथ खड़ी हुई हैं. उसी वक्त कैमरा उनकी ओर गया. वामिका पिंक ड्रेस पहने अपनी मां अनुष्का की गोद में थीं. बता दें कि ये पहली बार है, जब विराट कोहली की बेटी वामिका की झलक देखने को मिली है.