दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुष्का की हमशक्ल ने अनुष्का और अपनी फोटो की शेयर तो अनुष्का ने दिया जवाब - सोशल मीडिया

मुंबई: पिछले कुछ दिनों से अनुष्का शर्मा की एक हमशक्ल की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर इसके इतने चर्चे होने लगे की खुद अनुष्का की हमशक्ल ने अपनी और अनुष्का की फोटो शेयर कर दी.

anushka look alike

By

Published : Feb 6, 2019, 11:37 AM IST

सोशल मीडिया पर अनुष्का की हमशक्ल की फोटो बहुत वायरल हो रही है.बता दें,अनुष्का की लुक अ-लाइक कोई आम लड़की नहीं बल्कि खुद अमेरिकन सिंगर हैं. 25साल की इस सिंगर का नाम है जुलिया माइकल्स.जूलिया सिर्फ गाती ही नहीं बल्कि गाने लिखती भी हैं.

अनुष्का शर्मा जैसी दिखने वाली जूलिया के इंस्टा अकाउंट को सर्च किया जा रहा है.उनकी सोशल मीडिया अकाउंट पर और भी फोटो हैं,जिनमें वो हूबहू अनुष्का जैसी लग रही हैं.

इस बीच जूलिया ने खुद कल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और अनुष्का की फोटो को शेयर कर अनुष्का को टैग करते हुए कहा,"Hi anushka sharma apparently we're twins lol"

वहीं अनुष्का ने भी इस ट्वीट का जवाब देते हुए जूलिया की फोटो को शेयर कर लिखा,"OMG YES!! I've been looking for you and the remaining 5 of our dopplegangers all my life"

दोनों अपनी हमशक्ल को देखकर काफी एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं.तभी दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे से दोस्ती भी कर ली है.

बता दें,अनुष्का शर्मा इन दिनों न्यूजीलैंड में पति विराट कोहली के साथ हैं.विराट वहां क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details