सोशल मीडिया पर अनुष्का की हमशक्ल की फोटो बहुत वायरल हो रही है.बता दें,अनुष्का की लुक अ-लाइक कोई आम लड़की नहीं बल्कि खुद अमेरिकन सिंगर हैं. 25साल की इस सिंगर का नाम है जुलिया माइकल्स.जूलिया सिर्फ गाती ही नहीं बल्कि गाने लिखती भी हैं.
अनुष्का शर्मा जैसी दिखने वाली जूलिया के इंस्टा अकाउंट को सर्च किया जा रहा है.उनकी सोशल मीडिया अकाउंट पर और भी फोटो हैं,जिनमें वो हूबहू अनुष्का जैसी लग रही हैं.
इस बीच जूलिया ने खुद कल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और अनुष्का की फोटो को शेयर कर अनुष्का को टैग करते हुए कहा,"Hi anushka sharma apparently we're twins lol"