दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सिनेमा के जरिए मजबूत महिलाओं को दिखाना चाहती थी: अनुष्का शर्मा - अनुष्का शर्मा प्रोडक्शन हाउस

बीते दिनों ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'बुलबुल' को खासा पसंद किया जा रहा है. फिल्म को अभिनेत्री-निर्माता अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के तले बनाया गया है. 'बुलबुल' को मिल रही शानदार प्रतिक्रियाओं को लेकर अनुष्का का कहना है कि हम हमेशा सिनेमा के माध्यम से दर्शकों के लिए मजबूत, स्वतंत्र महिलाओं को दिखाना चाहते थे और 'बुलबुल' इस दिशा में हमारी नई पेशकश है.

Anushka sharma Bulbbul
Anushka sharma Bulbbul

By

Published : Jun 26, 2020, 3:50 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री-निर्माता अनुष्का शर्मा का कहना है कि वह सिनेमा के माध्यम से हमेशा सशक्त, स्वतंत्र महिलाओं को दिखाना चाहती थीं और उनके प्रोडक्शन की नई फिल्म 'बुलबुल' उस दिशा में एक कदम है.

उन्होंने कहा, "क्लीन स्लेट फिल्म्स (उनका प्रोडक्शन हाउस, जिसे वह अपने भाई कर्नेश के साथ चलाती है) एक दिन अपनी खुद की शैली बनाएगा. हम हमेशा कहानी कहने की एक ऐसी शैली बनाना चाहते थे जो महिलाओं और उनकी स्पिरिट पर आधारित हो. हम हमेशा सिनेमा के माध्यम से दर्शकों के लिए मजबूत, स्वतंत्र महिलाओं को दिखाना चाहते थे और 'बुलबुल' इस दिशा में हमारी नई पेशकश है."

उन्होंने आगे कहा, "हमें वास्तव में गर्व है कि 'बुलबुल' को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है. लोगों ने हमारे प्रयास को सराहा है. हर प्रोजेक्ट हम यह सोचकर करते हैं कि हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है कि 'पाताल लोक' और 'बुलबुल' दोनों को शानदार समीक्षा और दर्शकों की सराहना मिली है."

Read More: 'बुलबुल' ट्रेलर रिलीज : क्राइम, सस्पेंस, प्यार और इंतकाम के ट्विस्ट से है भरपूर

अनुष्का को खुशी है कि नए लेखक, निर्देशक, संगीतकार और अभिनेता बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रहे हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details