दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुष्का की 'फिल्लौरी' को हुए तीन साल, ऐसे किया फिल्म को याद - अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म 'फिल्लौरी' के तीन साल पूरे होने पर उसे याद किया. यह फिल्म 24 मार्च, 2017 को रिलीज हुई थी.

Anushka sharma, Anushka sharma news, Anushka sharma updates, Anushka looks back at 'Phillauri' three years on, अनुष्का शर्मा, अनुष्का शर्मा ने फिल्लौरी को किया या
Courtesy : Social Media

By

Published : Mar 24, 2020, 8:20 PM IST

मुंबई : हिंदी सिनेमा की सबसे कम उम्र की फिल्म निर्माता बनने का रिकॉर्ड बना चुकीं मशहूर अदाकारा अनुष्का शर्मा अपनी चर्चित फिल्म 'फिल्लौरी' की तीसरी वर्षगांठ पर उसे याद कर रही हैं. यह फिल्म 24 मार्च, 2017 को रिलीज हुई, जिसमें अनुष्का ने एक दोस्ताना भूत शशि का किरदार निभाया था.

अनुष्का ने कहा, "फिल्लौरी हमारी फिल्म निर्माण कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स की एक साहसिक परियोजना रही. हमने फिल्म के दर्शकों के लिए कुछ नया और कुछ बेहद मौलिक बनाने के हमारे प्रयासों को स्थापित किया और फिल्म को मिली प्रतिक्रियाओं से मुझे काफी खुशी हुई."

Courtesy : Social Media

उन्होंने आगे कहा, "यह फिल्म आधुनिक और युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर जरूर बनी थी, लेकिन साथ ही इसमें एक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संदर्भ भी अंतर्निहित था. फिल्लौरी हिंदी फिल्म सिनेमा में लीक से हटकर कुछ अलग करने की कोशिश थी, जिसमें हम सफल भी रहे. हम आगे भी ऐसी फिल्में बनाते रहेंगे जो दर्शकों को एक नए तरह के अनुभव से रूबरू कराएंगे."

एक निर्माता के रूप में, अनुष्का का कहना है कि उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने की कोशिश है कि फिल्म की मूल रचनाएं हैं. साउंडट्रैक का श्रेय शाश्वत सचदेव और जसलीन रॉयल को जाता है.

'फिल्लौरी' में अनुष्का ने दिलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा और मेहरीन पीरजादा के साथ अभिनय किया था और इस फिल्म के निर्देशक अंशई लाल थे.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details