दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

राहुल गांधी और ममता बनर्जी के इस्तीफे पर अनुराग कश्यप ने कहीं ये बात!... - राहुल गांधी

अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि ममता दीदी और राहुल गांधी इस्तीफा देना चाहते थे. लेकिन उनकी पार्टी ने इस ऑफर को खारिज कर दिया. हम बेवकूफ की तरह बर्ताव करना चाहते थे और विश्वास करना चाहते थे, लेकिन हमारे दिमाग ने इसे रिजेक्ट कर दिया.

Anurag takes sharp dig at Rahul Gandhi and Mamata Banerjee amid resignation chaos

By

Published : May 27, 2019, 8:09 AM IST

मुंबई : सिनेमेटोग्राफर अनुराग कश्यप फिल्ममेकिंग के साथ ही साथ देश की राजनीतिक हलचल पर भी पैनी निगाह रखते हैं. हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी थी साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से गंभीर सवाल पूछा था कि भद्दी भाषा में गाली देने वाले मोदी समर्थक ट्रोल्स से कैसे निपटा जाए.

पीएम मोदी के बाद अब अनुराग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर व्यंग्य किया है. दरअसल, हाल ही में राहुल गांधी ने एनडीए से लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस कार्य समिति को कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा सौंपा था. लेकिन कांग्रेस कार्य समिति ने उनका इस्तीफा ये कहकर खारिज किया था कि इन प्रतिकूल हालातों में कांग्रेस को राहुल के नेतृत्व की जरुरत है.

अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर तंज कसा और लिखा-ममता दीदी इस्तीफा देना चाहती थीं. लेकिन उनकी पार्टी ने इसे खारिज कर दिया. राहुल गांधी इस्तीफा देना चाहते थे. लेकिन उनकी पार्टी ने इस ऑफर को खारिज कर दिया.

हम इन मामलों में बेवकूफ बनना चाहते थे. लेकिन हमारी बुद्धि ने इसे खारिज कर दिया. मैं ये ट्वीट नहीं करना चाहता था. लेकिन ट्वीटर के लोगों ने मेरी चाह को खारिज कर दिया. गौरतलब है कि अनुराग कश्यप को मोदी विरोधी माना जाता है. हालांकि कश्यप दावा करते हैं कि वे किसी पार्टी के समर्थक नहीं है और सत्तारुढ़ पार्टी की आलोचना करना अपना लोकतांत्रिक हक समझते हैं.

उन्होंने कहा 'हर कोई मुझे कहता था कि अगर मैं एंटी मोदी हूं तो इसका मतलब है कि मैं कांग्रेस का समर्थक हूं. अगर मैं सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहा हूं तो उन्हें लगता है कि मैं कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. लेकिन ऐसा नहीं है. मैं सत्ता में बैठी सरकार से संघर्ष करता आया हूं और मैं हमेशा सत्ता में मौजूद सरकार से ही लड़ता रहूंगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details