हैदराबाद :ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' रिलीज़ होने से पहले ही इस साल की बहुप्रतिक्षित फ़िल्मों में से एक बन गई है. इस फिल्म को विकास बहल डायरेक्ट कर रहे थे, लेकिन मीटू में नाम आने के बाद परेशानियां खड़ी हो गईं. विकास पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा और इस आरोप के बाद उन्हें फिल्म से हटा दिया गया था.
बता दें कि विकास बहल का नाम यौन उत्पीड़न के मामले में आने के बाद फिल्म के निर्माण में देरी हुई. इस वजह से इसकी रिलीज शिफ्ट करनी पड़ी. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की एडिटिंग में अनुराग कश्यप मदद करेंगे. रिलायंस एंटरटेनमेंट ने भी इस मामले में हामी भरी है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार के बताया कि विकास बहल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा, "फिल्म में डायरेक्टर का क्रेडिट नहीं होगा. इस फिल्म में खर्च हुई ऊर्जा, समय और टेक्नीशियन्स के टैलेंट को हम खराब नहीं होने देना चाहते हैं. एक प्रोड्यूसर के नाते ये हमारी जिम्मेदारी है कि फिल्म को बेहतर संसाधनों का उपयोग करते हुए रिलीज़ किया जाए."
शिबाशीष ने आगे कहा- "अनुराग कश्यप हमारे पार्टनर हैं. उन्होंने पहले भी फैंटम के पार्टनर्स की फिल्मों को एडिट किया है. उन्होंने रिलायंस की रिक्वेस्ट पर इस फिल्म को मदद का फैसला किया है. अनुराग इस फिल्म के लिए कोई क्रेडिट नहीं लेंगे."
शिबाशीष ने ये भी कहा कि विकास को इस बारे में जानकारी दे दी गई है. उन्होंने कहा- 'अगर विकास कोर्ट से क्लियरेंस ले आते हैं तो वे उन्हें डायरेक्टर का क्रेडिट देने के बारे में विचार कर सकते हैं.' फिलहाल फिल्म सुपर 30 गणितज्ञ आनंद कुमार की ज़िंदगी पर आधारित है. ये फिल्म 26 जुलाई 2019 को रिलीज़ होने जा रही है.