दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुराग कश्यप पहुंचे शाहीन बाग, सरकार को बताया अनपढ़ - अनुराग कश्यप शाहीन बाग स्पीच

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप शुक्रवार को दिल्ली के शाहीन बाग पहुंचे. सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे लोगों के सामने बोलते हुए उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को खुद कानून का पता नहीं है और यह सरकार अनपढ़ है.

ETVbharat
अनुराग कश्यप पहुंचे शाहीन बाग, सरकार को बताया अनपढ़

By

Published : Feb 15, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 10:05 AM IST

नई दिल्ली: नारिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध प्रदर्शन का केंद्र बन चुके दिल्ली के शाहीन बाग में शुक्रवार को फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा.

दो महीने से चल रहे विरोध प्रदर्शन में यहां प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कश्यप ने कहा, 'मैं बहुत दिनों से शाहीन बाग आना चाहता था. आप लोगों से हिम्मत मिलती है, इस हिम्मत से कितने सारे शाहीन बाग बन गए हैं.'

अनुराग कश्यप ने कहा, 'मैं सोच रहा था आऊंगा और स्टेज पर बिरयानी खाऊंगा. मैं किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं हूं. ये बहुत मुश्किल लड़ाई है, सब्र की लड़ाई है, जो आप लोग लड़ रहे हैं और बहुत लोग जो आपको देख रहें है, वो सोच रहें है कि आप लोग छोड़ कर चले जाएंगे.'

पढ़ें- अनुराग कश्यप ने इंडिगो से उड़ान को कहा न!

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अनुराग कश्यप ने कहा, 'मैं सरकार की बहुत सारी चीजों से असहमत हूं. सरकार के पास दिल नहीं है, इनको प्यार की भाषा समझ नहीं आती. बस इसी तरीके से हम लड़ सकते हैं. सरकार से आप बस प्यार बांटते रहिए, सरकार बस ताकत को अपने हाथ मे रखना चाहती है. इन्होंने अपने वादे नहीं निभाए. मैं इन पर विश्वास नहीं करता हूं. भारत सीमाओं से नहीं, यहां के लोगों से बनता है.'

अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा, 'गृह मंत्री हमे सुरक्षा महसूस नहीं करा सकते, तो किस बात के गृह मंत्री हैं. हमें उनसे सुरक्षा की भावना आनी चाहिए.'

उन्होंने कहा कि यदि कोई गलतफहमी है तो सरकार को चाहिए कि शाहीन बाग आए और बात करे, जब तक बात नहीं होगी मामला कैसे सुलझेगा.

अनुराग कश्यप पहुंचे शाहीन बाग, सरकार को बताया अनपढ़

फिल्मनिर्माता के अनुसार, 'सड़क बंद नहीं है, लोग आ जा सकते हैं. लोग मुझे से ट्विटर पर कहते हैं कि गृह मंत्री से सम्मान से बात करूं, लेकिन उनके लिए मेरे मन में सम्मान नहीं है. उन्हें कानून का खुद नहीं पता है. यह सरकार अनपढ़ है.'

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 1, 2020, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details