मुंबईः फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और लेखक वरुण ग्रोवर के साथ-साथ कॉमेडियन कुणाल कामरा कोविड-19 टेस्ट किट्स का फंड जुटाने के लिए अपनी ट्रोफियों को नीलाम कर रहे हैं.
कैंपेन का मकसद अगले 30 दिनों में 13 लाख 44 हजार रूपये जुटाना है जिससे 10 किट्स आएंगी और उससे हजारों लोगों की जांच में मदद होगी.
कश्यप ने ट्विटर पर बताया कि जो भी सबसे ऊंची बोली लगाएगा उसे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लिए मिली क्रिटिक्स चॉइस ऑफ बेस्ट फिल्म की ओरिजिनल ट्रॉफी दी जाएगी.
ग्रोवर ने अपने अवॉर्ड की तस्वीर साझा की जो उन्हें आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर स्टारर 'दम लगा के हईशा' के गाने 'मोह मोह के धागे' के लिरिक्स लिखने के लिए मिला था.