दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुराग कश्यप-वरुण ग्रोवर अपनी ट्रॉफी कर रहे हैं नीलाम, कोरोना टेस्ट किट के लिए जुटाएंगे फंड - कोविड-19 टेस्ट किट्स का फंड

अनुराग कश्यप और लेखक वरुण ग्रोवर ने कोविड टेस्ट किट्स के लिए फंड जुटाने के मकसद से अपनी ट्रोफियों को नीलाम करने का सोचा है. कैंपेन का मकसद अगले 30 दिनों में 13 लाख 44 हजार रूपये जुटाना है जिससे 10 किट्स आएंगी और उससे हजारों लोगों की जांच में मदद होगी.

Anurag Kashyap Varun Grover, ETVbharat
अनुराग कश्यप-वरुण ग्रोवर अपनी ट्रॉफी कर रहे हैं नीलाम, कोरोना टेस्ट किट के लिए जुटाएंगे फंड

By

Published : May 21, 2020, 12:28 PM IST

मुंबईः फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और लेखक वरुण ग्रोवर के साथ-साथ कॉमेडियन कुणाल कामरा कोविड-19 टेस्ट किट्स का फंड जुटाने के लिए अपनी ट्रोफियों को नीलाम कर रहे हैं.

कैंपेन का मकसद अगले 30 दिनों में 13 लाख 44 हजार रूपये जुटाना है जिससे 10 किट्स आएंगी और उससे हजारों लोगों की जांच में मदद होगी.

कश्यप ने ट्विटर पर बताया कि जो भी सबसे ऊंची बोली लगाएगा उसे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लिए मिली क्रिटिक्स चॉइस ऑफ बेस्ट फिल्म की ओरिजिनल ट्रॉफी दी जाएगी.

ग्रोवर ने अपने अवॉर्ड की तस्वीर साझा की जो उन्हें आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर स्टारर 'दम लगा के हईशा' के गाने 'मोह मोह के धागे' के लिरिक्स लिखने के लिए मिला था.

कामरा ने बताया कि वह अपने यूट्यूब बटन क्रिएटर अवॉर्ड को नीलाम करेंगे, जिसका मकसद है कि सभी पॉपुलर चैनल उसके लिए बोली लगाएं.

पढ़ें- सलमान खान की रमजान में नेक पहल, कर रहे हैं हजारों लोगों की मदद

निर्देशक नीरज घेवाण ने भी नीलामी के लिए अपनी ट्रॉफी देकर इस इनिशिएटिव में हिस्सा लिया. सभी सितारों ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी.

(इनपुट्स- पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details