मुंबईः हाल ही में ट्रेड हुए हैश्टैग #anuragkashyapisis_terrorist के जवाब में, निर्माता अनुराग कश्यप के फैंस ने #istandwithanuragkashyap हैश्टैग को ट्रेंड कर दिया. इंटरनेट यूजर्स ने जेएनयू स्टूडेंट्स पर हुए अटैक के खिलाफ प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने पर फिल्ममेकर की प्रसंशा भी की.
मंगलवार की सुबह, 'मनमर्जियां' निर्देशक के चाहने वालों और फैंस के ट्वीट हैश्टैग #istandwithanuragkashyap के साथ ट्विटर पर भरे पड़े हुए थे.
मुंबई में सोमवार की शाम हुए प्रोटेस्ट की फोटो शेयर करते हुए, एक यूजर ने ट्वीट किया, 'यह बॉलीवुड के असली हीरो हैं, इनके पास तथाकथित एक्टर्स की तुलना में हर तरह की बकवास का सामना करने का साहस है...#istandwithanuragkashyap. इसी प्रोटेस्ट में अनुराग कश्यप कई बॉलीवुड फिल्ममेकर्स और एक्टर्स के साथ मौजूद थे.'
पढ़ें- अनुभव सिन्हा ने किया ट्वीट, असहिष्णुता पर सही थे एसआरके-आमिर
इसी तस्वीर को शेयर करते हुए एक फैन ने लिखा, 'बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तरफ से पहला कदम... हम आपकी हिम्मत को सलाम करते हैं सर...'
फिल्ममेकर के एक फैन ने अनुराग कश्यप की 2012 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के फेमस सॉन्ग कह के लूंगा का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, मैं अनुराग कश्यप के साथ हूं क्योंकि कम से कम कोई तो है जो फासीवादी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहा है. गैंग्स ऑफ वासेपुर का गाना कह के लूंगा याद है. वह अभी यही कर रहा है.
यह सारे रिएक्शन ट्विटर पर पिछली रात #anuragkashyapisis_terrorist हैश्टैग ने बज क्रिएट किया. सोशल मीडिया यूजर्स के एक समूह ने सरकार के खिलाफ लगातार बोलने के लिए फिल्ममेकर की आलोचना की और उन पर इल्जाम लगाया कि वह पैसे और पब्लिसिटी के लिए प्रोटेस्ट में हिस्सा ले रहे हैं.
इनपुट्स- आईएएनएस