दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आर्टिकल 370 पर अनुराग कश्यप के लगातार तीन ट्वीट

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बॉलीवुड भी दो फाड़ हो गया है. कुछ फिल्म स्टार्स खुलकर इसके समर्थन में हैं तो कुछ विरोध में. फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने सरकार के फैसले को सही नहीं बताया है. जम्मू कश्मीर मसले को लेकर अनुराग ने लगातार तीन ट्वीट किए.

Anurag Kashyap slams on kashmir article 370 decision

By

Published : Aug 6, 2019, 3:05 PM IST

मुंबई : 5 अगस्त सोमवार को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने का रास्ता साफ कर दिया है. सरकार के इस फैसले के साथ ही देश में एक तरफ जहां खुश‍ियां हैं, वहीं दूसरी तरफ कई लोग नाराजगी भी जता रहे हैं. बॉलीवुड में कुछ स्टार्स खुलकर इसके समर्थन में हैं तो कुछ विरोध में.

दरअसल, फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने सरकार के फैसले को सही नहीं बताया है. जम्मू कश्मीर मसले को लेकर अनुराग ने लगातार तीन ट्वीट किए. इन ट्वीट्स में उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन ये साफ नजर आ रहा है कि वो सरकार के फैसले से खुश नहीं है.

अनुराग के ट्वीट ये साफ बता रहे हैं कि उन्हें सरकार के फैसले पर विरोध से कहीं ज्यादा फैसला लिए जाने के तरीके से डर लग रहा है. देर रात अनुराग ने कश्मीर को लेकर बैक टू बैक तीन ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, पता है डराने वाली बात क्या है, ये कि एक आदमी सोचता है कि 1,200,000,000 लोगों के लाभ के लिए क्या बेहतर है, उसे मालूम है, उसे अपनी शक्त‍ि का इस्तेमाल करने की एक्सेस है.

दूसरे ट्वीट में अनुराग ने लिखा, Article 370 या 35A, के बारे में में ज़्यादा नहीं कह सकता. इसका implication, history, या facts मैं अभी भी समझा नहीं हूं. कभी लगता है जाना चाहिए था , कभी लगता है क्यों गया. ना मैं कश्मीरी मुसलमान हूं ना कश्मीरी पंडित. मेरा कश्मीरी दोस्त कहता है कश्मीर की कहानी Roshomon की तरह है.

तीसरे ट्वीट में अनुराग ने लिखा, कई पहलू हैं कश्मीर के. सभी सही हैं और सभी गलत. बस इतना जानता हूं कि जिस तरीके से यह सब हुआ, सही नहीं था.

उधर, बॉलीवुड का एक बड़ा तबका सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर कर रहा है. सोमवार को एक्टर अनुपम खेर ने फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा था, 'आज का दिन हमारे भारत के इतिहास में जाना जाएगा. अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से मोदी सरकार द्वारा हटा दिया गया है. एक कश्मीरी होने के नाते अपनी आंखों के सामने ऐसा होते देखना मेरे लिए इमोशनल और पावरफुल है. अनुपम खेर ने कहा कि 370 एक कैंसर था, जिसका अब जाकर इलाज किया गया.'

पीएम मोदी सरकार के इस फैसले का असर पाकिस्तान में भी देखा जा रहा है. कई पाक एक्टर्स ने फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details