मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को 3 दिन की पूछताछ के बाद प्रोक्योरमेंट ऑफ ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जिसके बाद बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर ट्वीट करते हुए अभिनेत्री का समर्थन किया है.
अनुराग ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'रिया के खून के लिए हर कोई प्यासा है. ऐसे सवाल उठा रहे हैं, जैसे कि आप कैसे जानते हैं कि उसने ऐसा उसके साथ नहीं किया होगा? आपको कैसे पता कि वह किस चीज से गुजर रहे थे? वह यह भूल रहे हैं कि पूरी इंडस्ट्री वास्तव में पिछले 9-10 सालों से सुशांत के साथ ही काम कर रही थी. इसलिए हम उसे बेहतर जानते हैं.'
अनुराग ने आगे लिखा, 'यही कारण है कि पूरी इंडस्ट्री उसके प्रति सम्मान के लिए अब तक शांत है और अब यह है कि सुशांत से जुड़ी सारी बातों ने मिलकर एकजुटता के साथ सबको रिया चक्रवर्ती के साथ खड़ा कर दिया है, क्योंकि अब यह बात बहुत आगे निकल चुकी है.'
फिल्ममेकर के इन ट्वीट्स पर यूजर्स ने जमकर रिएक्शन दिया है.
इन ट्वीट्स के बाद अनुराग कश्यप ने सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर साथ हुई व्हाट्सएप चैट को शेयर करते हुए लिखा है, 'मुझे माफ कीजिएगा, मुझे ऐसा करना पड़ रहा है लेकिन यह चैट सुशांत के निधन से तीन हफ्ते पहले की है. उनके मैनेजर के साथ 22 मई को हुई चैट...अभी तक इसे शेयर करने की जरूरत महसूस नहीं हुई लेकिन अब लगा शेयर करनी चाहिए...हां मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहता था, और इसकी मेरी कुछ वजहें भी थीं.'
इसके अलावा भी कुछ चैट शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा, '14 जून भी मेरी बात उनके मैनेजर के साथ हुई थी. यह उनके लिए है जिनको लगता है कि हमें उनके परिवार की कोई चिंता नहीं है.'