दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत पर बोले अनुराग कश्यप- 'वह बड़े बैनर के साथ काम करना चाहता था'

डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने लंबे समय बाद सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बातचीत की है. उनके मुताबिक, सुशांत की मौत के लिए किसी को जिम्मेदार ठहराना गलत है क्योंकि उन्होंने अपने निर्णय खुद लिए थे. अनुराग ने बताया कि सुशांत ने दो बार उनकी फिल्में रिजक्ट कर यशराज और धर्मा प्रोडक्शन की फिल्में की थीं. अनुराग के मुताबिक, सुशांत बड़े बैनर के साथ काम करना चाहते थे इसलिए अब उनको लेकर नेपोटिज्म की बात करना बेफिजूल की बाते हैं.

Anurag Kashyap on sushant films
Anurag Kashyap on sushant films

By

Published : Jul 24, 2020, 6:36 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनसे जुड़ी कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक, उनके जानने वाले उनसे जुड़ी तरह-तरह की बातें बता रहे हैं. इस बीच फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बड़ी बात कही है. अनुराग के मुताबिक, उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन उन्होंने दोनों ही बार उन्हें मना कर दिया.

अनुराग कश्यप के अनुसार, एक्टर उन दिनों बड़े बैनर्स के साथ ही फिल्म करना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने उनकी फिल्मों को ना कह दिया.

एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में अनुराग कश्यप ने कहा, 'सुशांत एक बहुत ही सफल एक्टर थे. हम हमेशा ही अपना करियर अपनी चॉइस के हिसाब से बनाते हैं, ना कि अपने टैलेंट से. आप क्या चुनते हैं, किसके साथ काम करते हैं, इसी से आपका करियर बनता है. सुशांत सुपरसक्सेसफुल थे. उन्होंने अपने लिए खुद चीजों को चुना था.'

अनुराग कश्यप ने कहा, 'मैंने उनको अपनी फिल्म 'हंसी तो फंसी' ऑफर की थी, लेकिन सुशांत ने फिल्म करने से इनकार कर दिया. हालांकि, इस पर ना तो मुझे गुस्सा आया और ना ही बुरा लगा.' बाद में इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में दिखाई दिए थे, जिसमें उनके अपोजिट परिणीति चोपड़ा नजर आई थीं.

अनुराग कश्यप ने बताया कि उनकी मुलाकात सुशांत से फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की शूटिंग के बाद हुई थी. अनुराग ने कहा- मुकेश छाबड़ा (कास्टिंग डायरेक्टर) उस समय मेरे ऑफिस से काम किया करते थे. सुशांत आया, मैंने कहा, यार तू बिहार का लड़का है. मुझे पहले मिलता तो मैं तुझे फिल्म में काम दे देता.

इसके बाद अनुराग कश्यप ने सुशांत के बारे में अभिषेक कपूर को बताया, जो उस समय अपनी फिल्म काई पो छे के लिए टीवी स्टार की खोज कर रहे थे. अनुराग ने बताया कि उन्होंने अपने प्रोडक्शन में बन रही फिल्म हंसी तो फंसी में सुशांत को कास्ट किया था और परिणीति चोपड़ा को फिल्म का ऑफर दिया था. उस समय परिणीति को यशराज फिल्म संभाल रहा था तो सुशांत की बात YRF से हुई और उन्होंने YRF संग तीन फिल्मों की डील साइन कर ली.

अनुराग ने कहा- YRF ने उसे कॉल किया और कहा कि हम तुझे एक डील देते हैं. तुम शुद्ध देसी रोमांस में काम करो. सुशांत उस समय मुकेश और हम सबके साथ मेरे ऑफिस में बैठा करता था. उसने YRF की डील साइन कर ली और हंसी तो फंसी को छोड़ दिया. एक फिल्म जो आउटसाइडर के बारे में थी उसने इसलिए छोड़ी क्योंकि उसे यशराज से मान्यता चाहिए थी. ये हर एक्टर के साथ होता है, तो मैं अब इन बातों का बुरा नहीं मानता.

अनुराग कश्यप ने सुशांत सिंह राजपूत को साल 2016 में एक और फिल्म ऑफर की थी, लेकिन सुशांत ने उसे भी नहीं किया. उन्होंने बताया- सालों बाद, 2016 में एमएस धोनी की रिलीज से पहले, सुशांत से बात करने मुकेश (छाबड़ा) गया और उनसे कहा, 'अनुराग के पास एक स्क्रिप्ट है और वह ऐसा एक्टर ढूंढ रहा है जो उतर प्रदेश से आए इंसान का रोल निभा सके.' धोनी रिलीज हो गई, सफल रही लेकिन सुशांत ने कभी मुझे कॉल बैक नहीं किया. मैं नाराज नहीं था, मैं आगे बढ़ गया, मैंने मुक्काबाज बनाई भी.

डायरेक्टर अनुराग ने कहा कि जब आउटसाइडर्स इंडस्ट्री में आते हैं तो उन्हें बड़े बैनर्स जैसे YRF, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन, संजय लीला भंसाली से मान्यता पाने का मन होता है.

उन्होंने कहा- वह मान्यता आप खुद चाह रहे हो, कोई आपको उसके लिए बुरा नहीं कह सकता. ये आपने खुद अपने लिए चुना है और आप ही को उसका सामना भी करना पड़ेगा. वह लड़का बहुत टैलेंटेड था, लेकिन उस वक्त उसने ड्राइव को मेरी फिल्म के मुकाबले चुना क्योंकि वह धर्मा के साथ काम करने के लिए उतावला था.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने 14 जून 2020 को अपने बांद्रा (मुंबई) स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी. सुशांत डिप्रेशन का शिकार थे. हालांकि उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, ये किसी को नहीं पता. मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले की जांच में लगी है. इसके लिए उनके करियर से जुड़े लोगों संग परिवारवालों से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details