दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मुझे एक्टिंग बिल्कुल पसंद नहीं है : अनुराग कश्यप

फिल्मकार अनुराग कश्यप डिजिटल फिल्म 'घूमकेतु' में एक भ्रष्ट पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुझे एक्टिंग बिल्कुल पसंद नहीं है, लेकिन इमोशनल ब्लैकमेल के कारण मुझे करना पड़ जाता है.

Anurag kashyap says I really do hate acting
मुझे एक्टिंग बिल्कुल पसंद नहीं है : अनुराग कश्यप

By

Published : May 22, 2020, 7:22 PM IST

मुंबई : अपनी सह-निर्मित डिजिटल फिल्म 'घूमकेतु' में एक भ्रष्ट पुलिस वाले का किरदार निभा रहे फिल्मकार अनुराग कश्यप का कहना है कि वह वास्तव में अभिनय से नफरत करते हैं, लेकिन उनके पास इस परियोजना के लिए हां कहने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.

अनुराग ने कहा, "मेरे पास हां कहने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. मुझे अभिनय करने से नफरत है, लेकिन वह इमोशनल ब्लैकमेल ही है जिसकी वजह से मैंहमेशा फंस जाता हूं. साथ ही नवाज के साथ पर्दे पर रहने की इच्छा और पुष्पी (लेखक-निर्देशक पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा) और उनका डायलॉग. और रघुबीर यादव, इला अरुण और स्वानंद (किरकिरे) के साथ एक ही फिल्म में होना.. आप तब तक इंतजार करें, जब तक आप उन्हें स्क्रीन पर देख न लें."

फिल्म अनुराग कश्यप और विकास बहल द्वारा सह-निर्मित है और इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, इला अरुण, रघुबीर यादव, स्वानंद किरकिरे और रागिनी खन्ना भी हैं.

अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों का फिल्म में विशेष कैमियो है.

पढ़ें- अनन्या ने सुहाना के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लिखा- 'हैप्पी बर्थडे'

यह फिल्म जी5 पर शुक्रवार को रिलीज हो गई है.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details