मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा चर्चा में है. जिसमें सभी के अलग-अलग रिएक्शन भी आ रहे हैं.
इसी बीच अब अनुराग कश्यप ने भी इस मुद्दे को लेकर लगातार कुछ ट्वीट किए हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
अनुराग ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मित्रों...गजब डिबेट चल रही है. फिल्मों में सिर्फ एक्टर्स नहीं होते. एक फिल्म के सेट पर कम से कम डेढ़ सौ लोग काम करते हैं. अंदर वाले या बाहर वाले जिस दिन सेट पर काम करने वाले असिस्टेंट्स, वर्कर्स, स्पॉटबॉय और बाकी सब इंसानों को इज्जत देना सीख जाएंगे तब उनसे बात की जा सकती है. चाहे वो बात नेपोटिज्म के बारे में हो या फेवरेटिज्म के बारे में हो. पहले इन सेट पर काम करने वालों से एक बार पूछ लो की कौन सा एक्टर या डायरेक्टर या जो भी हो , वो सबसे ज्यादा बदतमीज है या किस एक्टर के नाम से वो उस फिल्म में काम करने से मना कर देते हैं.'
अनुराग ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'फिर जा कर उन एक्टर के सेट्स पर, जहां जब कमान, तथाकथित एक्टर के हाथ में आ जाती है, उस फिल्म के सपोर्टिंग एक्टर्स के पुराने इंटरव्यू पढ़ लो की वो क्यों फिल्म छोड़ के गए थे. तुम जैसा दूसरों के साथ रहोगे वैसा ही वापस भी मिलेगा'.