दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुराग ने कंगना पर कसा तंज, एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को कहा-'मिनी महेश भट्ट' - kangana relpied anurag kashyap tweet

इन दिनों बॉलीवुड में चल रहे इनसाइडर बनाम आउटसाइडर की बहस में कंगना रनौत ने इंडस्ट्री के कुछ लोगों पर आरोप लगाया है. जिसके बाद इस पर अनुराग कश्यप ने अपनी प्रतिक्रिया दी. अनुराग ने ट्वीट के जरिए कंगना पर सीधा हमला बोला. जिसके बाद कंगना ने भी अनुराग के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें मिनी महेश भट्ट बताया.

anurag kashyap directly attacked kangana ranaut said enough is enough
अनुराग ने कंगना पर कसा तंज, एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को कहा-'मिनी महेश भट्ट'

By

Published : Jul 21, 2020, 1:29 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में इनसाइडर बनाम आउटसाइडर की बहस काफी आगे बढ़ गई है.

जिसमें कंगना रनौत ने कुछ फिल्ममेकर्स और एक्टर्स पर खुलेआम नाम लेकर आरोप लगाया है.

जिसके बाद बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट के जरिए कंगना पर सीधा हमला बोला है.

उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कई ट्वीट किए हैं.

जिनमें से पहले में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कल कंगना रनौत का इंटरव्यू देखा. एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी. मेरी हर फिल्म पर आकर मेरा हौसला भी बढ़ाती थीं, लेकिन इस नई कंगना को मैं नहीं जानता और अभी उसका यह डरावना इंटरव्यू भी देखा जो 'मणिकर्णिका' की रिलीज के बिलकुल बाद का है.'

'सफलता और ताकत का नशा हर किसी को बराबर बहकाता है, चाहे वो इनसाइडर हो या आउटसाइडर. मुझसे सीखिए, मेरे जैसा बनिए. यह बात मैंने 2015 से पहले उसके मुंह से कभी नहीं सुनी और तब से अब तक बात यहां आ पहुंची है कि जो मेरे साथ नहीं है, वो सब मतलबी और चापलूस हैं. अपने सभी निर्देशकों को जो अपशब्द बोलती है, जो एडिट में बैठकर, सभी सह कलाकारों के रोल काटती है. जिसके साथ उसके कोई भी पुराने निर्देशक जो सभी कंगना को सराहते थे, उसके साथ काम करने से दूर भागते हैं. यह ताकत जो कंगना को लगता है उसने कमाई है, दूसरों को दबाने की.'

'कंगना को आइना न दिखाकर और उसे सर पर चढ़ाकर, आप उसी को खत्म कर रहें हैं. मुझे और कुछ नहीं कहना है. क्या बकवास कर रही है? और कुछ भी बे सिर-पैर बोल रही है. इन सब का अंत यहीं होगा और चूंकि मैं उसे बहुत मानता हूं और यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है. बाकी बोलें न बोलें मैं बोलूंगा कगंना. बहुत हो गया और अगर यह तुम्हारे घर वालों को भी नहीं दिखता और तुम्हारे दोस्तों को भी नहीं दिखता तो फिर एक ही सच है कि हर कोई तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है और तुम्हारा अपना आज कोई नहीं है. बाकी तुम्हारी मर्जी.'

अनुराग कश्यप के इन ट्वीट्स पर कंगना ने भी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए रिएक्शन दिया है. कंगना की टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यहां छोटे महेश भट्ट बता रहे हैं कि कंगना अब बिलकुल अकेली है, आस पास कंगना के सारे फेक लोग हैं, जो उसका इस्तेमाल कर रहे हैं. एंटी नेशनल्स, अर्बन नक्सल, जिस तरह से ये लोग आतंकियों को प्रोटेक्ट करते हैं वैसे ही अब ये मूवी माफियाओं को भी प्रोटेक्ट कर रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details