दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुराग ने यौन शोषण के आरोपों का किया खंडन, बोले- 'मुझे न्याय जरूर मिलेगा'

अनुराग कश्यप ने अभिनेत्री पायल घोष द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए यौन शोषण के आरोपों का खंडन किया है. फिल्म निर्माता से बीते दिन मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर 8 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई. जिसके बाद अनुराग की वकील का कहना है कि इस दौरान अनुराग ने अपने बयानों के समर्थन में दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं जो शिकायतकर्ता के आरोपों को खारिज करता है.

Anurag Kashyap denies sexual assault charges, seeks actions against Payal Ghosh
अनुराग ने यौन शोषण के आरोपों का किया खंडन, बोले-'उन्हें न्याय जरुर मिलेगा'

By

Published : Oct 2, 2020, 1:41 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 2:54 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री पायल घोष द्वारा फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद बीते दिन यानी गुरुवार को उन्हें मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

कथित बलात्कार मामले में पुलिस ने अनुराग से आठ घंटे से अधिक समय तक की पूछताछ की है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कश्यप अपने दो सहयोगियों के साथ सुबह करीब 10 बजे वर्सोवा थाने में पहुंचे. इस दौरान कश्यप हाथ में कुछ दस्तावेज लिए हुए भी दिखे. उनकी वकील भी कुछ देर बाद थाने पहुंचीं.

अधिकारी ने बताया कि अनुराग शाम करीब छह बजे थाने से बाहर गए.

अपने ऊपर लगाए गए यौन शोषण आरोपों पर अनुराग ने अपने वकील प्रियंका खिमानी के माध्यम से सफाई दी हैं. वकील प्रियंका के मुताबिक, अगस्त 2013 के कथित यौन शोषण आरोप के संदर्भ में अनुराग कश्यप ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज कराया. अनुराग ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को खारिज किया है और अपना बयान दर्ज कराया है.

अनुराग ने अपने बयानों के समर्थन में दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं जो शिकायतकर्ता के आरोपों को खारिज करता है. उन्होंने अगस्त 2013 महीने के दस्तावेज सबूत उपलब्ध कराए हैं जिसके मुताबिक वह अगस्त 2013 में एक फिल्म के संदर्भ में श्रीलंका में थे. अनुराग कश्यप ने जिस जगह पर घटना होने का जिक्र किया गया है उसे पूरी तरह नकारा है.

शिकायतकर्ता द्वारा कथित अगस्त 2013 की कथित घटना को मीडिया में प्रचार कर अनुराग कश्यप की छवि बिगाड़ने और बदनाम करने का काम किया जा रहा है जबकि यह मामला न्यायिक प्रक्रिया से गुजर रहा है.

अनुराग कश्यप की वकील के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम और आरोपों से न केवल अनुराग कश्यप बल्कि उनके परिवार और उनके शुभचिंतकों को काफी ठेस पहुंचा है.

पढ़ें : पायल घोष की शिकायत पर अनुराग कश्यप से 8 घंटे से अधिक की पूछताछ

बता दें, पायल घोष ने मंगलवार को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी और निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई की अपील की थी.

Last Updated : Oct 2, 2020, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details