लंडनः फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने मंगलवार को अपकमिंग नेटफ्लिक्स के संकलन के लिए अपनी शॉर्ट फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' की शूटिंग शुरू कर दी है.
अनुराग कश्यप ने शुरु की 'घोस्ट स्टोरीज' की शूटिंग शुरू - ghost stories shooting begins
एस फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स के संकलन के लिए अपनी अपकमिंग शॉर्ट फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' की शूटिंग शुरू की.
anurag
फिल्ममेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने हाथों में फिल्म के क्लैपबॉर्ड को पकड़े हुए एक फोटो अपलोड की है. इस फोटो को कैप्शन देते हुए फिल्ममेकर ने लिखा, "घोस्ट स्टोरीज का पहला दिन, शूट लाइफ."
पढ़ें- 'मैंने फिल्में देखने के लिए कई बेतुकी चीजें की है'- अनुराग कश्यप
एक्टर्स शोभिता धुलिपला और पवैल गुलाटी अनुराग की फिल्म का हिस्सा होंगी.घोस्ट स्टोरीज चार शॉर्ट फिल्मों का संकलन है जिसे जोया अख्तर, अनुराग कश्यप, करण जौहर और दिबाकर बैनर्जी डायरेक्ट करेंगे. यह तीसरी बार है जब फिल्ममेकर की ये चौकड़ी संकलन के लिए कोलैब कर रहे हैं.इन्होंने इससे पहले 2013 की फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' के लिए 2013 में और उसके बाद 2018 की नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' के लिए कोलैब किया था.Last Updated : Sep 29, 2019, 8:38 AM IST
TAGGED:
ghost stories shooting begins