दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुराग कश्यप का रवि किशन पर आरोप, बोले-'रवि पहले स्मोक करते थे वीड' - ravi kishan used to smoke weed

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने रवि किशन पर आरोप लगाया है कि वह खुद पहले वीड लेते थे. अनुराग ने यह भी कहा कि वह रवि के संसद में दिए बयान से सहमत नहीं हैं. अनुराग का कहना है, रवि उन्होंने भले ही अब छोड़ दिया हो क्योंकि वह नेता बन गए हैं. शायद अब वह ये सब ना करते हों.

anurag kashyap alleges actor ravi kishan used to smoke weed
अनुराग कश्यप का रवि किशन पर आरोप, बोले-'रवि पहले स्मोक करते थे वीड'

By

Published : Sep 19, 2020, 4:33 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड में इन दिनों ड्रग्स को लेकर कई लोगों ने अपनी बातें रखी हैं. जिसमें अभिनेता और सांसद रवि किशन का नाम भी शामिल है.

बीते सोमवार को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन रवि किशन ने बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि इस गंभीर मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए, जो कि बेहद जरूरी है.

रवि किशन के इसी बयान पर अब फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी प्रतिक्रिया दी है. अनुराग ने दावा किया है कि रवि किशन खुद वीड लेते थे.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने कहा, 'रवि किशन ने मेरी फिल्म 'मुक्काबाज' में काम किया था. रवि अपने दिन की शुरुआत जय शिव शंकर, जय बम भोले, जय शिव शम्भु से करते हैं. वह खुद वीड लेते थे और यह बात सब जानते हैं. ऐसा कोई भी शख्स नहीं है जिसे यह पता नहीं कि रवि किशन स्मोक नहीं करते. उन्होंने भले ही अब छोड़ दिया हो क्योंकि वह नेता बन गए हैं. शायद अब वह ये सब ना करते हों.'

अनुराग ने आगे कहा, 'क्या आप इसे भी ड्रग्स में शामिल करते हैं? नहीं, मैं रवि किशन को जज नहीं कर रहा. क्योंकि मैंने कभी वीड को एक ड्रग के तौर पर नहीं देखा. तो जब ड्रग्स को लेकर मैं रवि किशन का स्टेटमेंट सुनता हूं तो मुझे इस चीज से दिक्कत है.'

अनुराग ने ड्रग्स को लेकर अपने स्ट्रगल की भी बात की. अनुराग ने बताया कि जब उनकी फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' बैन हो गई थी और आरती बजाज के साथ उनकी शादी टूट गई थी तब वह डिप्रेस हो गए थे और केमिकल ड्रग्स का इस्तेमाल करने लगे थे. अनुराग ने कहा, मुझे सोशल मीडिया पर भले ही चरसी कहा जाता हो, लेकिन मैंने कभी मारिजुआना का इस्तेमाल नहीं किया.

पढ़ें : हिमानी शिवपुरी को मिली अस्पताल से छुट्टी, कोविड-19 से थीं संक्रमित

उन्होंने बताया कि वह अपनी सिगरेट को तंबाकू के साथ रोल करते थे, जिस वजह से लोगों को लगता है कि वह वीड स्मोक करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details