मुंबई : बॉलीवुड में इन दिनों ड्रग्स को लेकर कई लोगों ने अपनी बातें रखी हैं. जिसमें अभिनेता और सांसद रवि किशन का नाम भी शामिल है.
बीते सोमवार को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन रवि किशन ने बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि इस गंभीर मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए, जो कि बेहद जरूरी है.
रवि किशन के इसी बयान पर अब फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी प्रतिक्रिया दी है. अनुराग ने दावा किया है कि रवि किशन खुद वीड लेते थे.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने कहा, 'रवि किशन ने मेरी फिल्म 'मुक्काबाज' में काम किया था. रवि अपने दिन की शुरुआत जय शिव शंकर, जय बम भोले, जय शिव शम्भु से करते हैं. वह खुद वीड लेते थे और यह बात सब जानते हैं. ऐसा कोई भी शख्स नहीं है जिसे यह पता नहीं कि रवि किशन स्मोक नहीं करते. उन्होंने भले ही अब छोड़ दिया हो क्योंकि वह नेता बन गए हैं. शायद अब वह ये सब ना करते हों.'