मुंबई : फिल्मकार अनुराग बसु का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'लूडो' में सभी कलाकार उनकी पहली पसंद रहे हैं और उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्हें किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं करना पड़ा.
अनुराग की फिल्म 'लूडो' कहानियों का एक संकलन है. यह एक डार्क कॉमेडी है. फिल्म में अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, रोहित सर्राफ, पर्ल माने, पंकज त्रिपाठी, आशा नेगी, शालिनी वत्स और इनायत वर्मा जैसे कलाकार हैं.
अनुराग बसु कहते हैं, "फिल्म में कास्ट से लेकर क्रू तक सभी मेरी पहली पसंद रहे हैं. मैंने इनमें से हर एक कलाकार के साथ संपर्क किया और सभी ने हांमी भरी. मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं कि मुझे कहीं कोई समझौता नहीं करना पड़ा."
हाल ही में फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था. ट्रेलर में एक्टर पंकज त्रिपाठी भी मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.
वहीं राजकुमार राव का भी अंदाज ट्रेलर में देखने लायक है और उनको इस रूप में आपने पहले नहीं देखा होगा.
लूडो में जिस तरह चार कलर में चार बॉक्स होते हैं, उसी प्रकार फिल्म में 4 अलग-अलग कहानियां चल रही हैं. एक कहानी में अभिषेक बच्चन एक बच्ची की किडनैपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी कहानी में सान्या मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर प्यार में पड़े हुए दिख रहे हैं. वहीं राजकुमार राव के पास उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड लौटकर आती है और गोद में बच्चा लिए अपने पति को जेल तोड़कर निकालने की बात करती दिख रही है. चौथी कहानी में एक्टर रोहित सराफ कुछ अलग ही करते दिख रहे हैं. इन सारे किरदारों के बीच पंकज त्रिपाठी ही अपने ही अनोखे अंदाज में लोगों को गोली मारते दिख रहे हैं.
ढाई मिनट के इस ट्रेलर ने एक कॉमेडी की एक ऐसी सुनामी ला दी है कि आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
पढ़ें : 'बाहुबली' फेम प्रभास ने फैंस को दिया तोहफा, रिलीज हुआ 'राधे श्याम' का टीजर
अनुराग बसु की यह फिल्म नेटफिलिक्स पर 12 नवंबर को रिलीज होगी.